Bollywood Top 10: पापा बने 'ये दिल आशिकाना' फेम करणनाथ, शूटिंग के दौरान अदा शर्मा के नाक पर आई गंभीर चोट

Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jul, 2025 06:00 PM

read entertainment world top 10 news

फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से फेम पाने वाले  एक्टर करणनाथ पापा बन गए हैं। जी हां, करणनाथ के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी है।अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने वाले करण नाथ ने ये खुशखबरी खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां गौर करने वाली बात...

मुंबई. फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से फेम पाने वाले  एक्टर करणनाथ पापा बन गए हैं। जी हां, करणनाथ के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी है।अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने वाले करण नाथ ने ये खुशखबरी खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि करणनाथ ने बेटी के जन्म के 5 महीने बाद इसकी जानकारी दी है। वहीं, हाल ही में अदा शर्मा के साथ शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्टंट रिहर्सल के दौरान उनकी नाक पर गहरी चोट आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग जारी रखी। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें..

नन्हें राजकुमार की किलकारियों से गूंजा 'बिग बॉस OTT 3' फेम अदनान शेख का आंगन

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख ने सितंबर 2024 में आयशा शेख (रिद्धि जाधव) से निकाह किया था। वहीं अब  शादी के कुछ महीने (करीब 9 महीने) बाद ही अदनान के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। जी हां, अदनान की बीवी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है और फैंस को गुड न्यूज दी है।

 

कैंसर ने ली एक और जान, 23 की उम्र में  मशहूर सिंगर का निधन 

मशहूर K-Pop सिंगर जेह्युन उर्फ शिम जेह्युन का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेह्यु लंबे समय से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे हालांकि सिंगर की इस बीमारी का किसी को पता नहीं था। उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त बैंडमेट होजुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। इसके बाद से उनके फैंस और करीबी दोस्त इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इतनी छोटी उम्र में जेह्युन दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।

 

एक्स-वाइफ सीमा और बच्चों संग सोहेल खान का वेकेशन 

सोहेल खान का भले ही पत्नी सीमा सजदेह से तलाक हो चुका हो, पर बच्चों ने उन्हें साथ बांधे रखा है। बच्चों की खातिर सोहेल और सीमा अपना तलाक का गम भूलकर साथ आ जाते हैं। हाल ही एक्टर एक्स-वाइफ सीमा सजदेह और दोनों बेटों के साथ लंदन छुट्टियां मनाने पहुंचे थे। वहां से सोहेल ने सोशल मीडिया पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं। इनमें वह सीमा और दोनों बेटों के साथ पोज दे रहे हैं। सीमा भी खूब स्माइल कर रही हैं। तलाक के तीन साल बाद सोहेल और सीमा को यूं साथ देखकर फैंस को एक उम्मीद जगी है कि शायद दोनों फिर से एक हो सकते हैं।

 

'मेरा BP 40 और...कोविड-19 वैक्सीन के बाद बदतर हो गई थी श्रुतिका अर्जुन की हालत

बिग बॉस सीजन 18' की कंटेस्टेंट रह चुंकी श्रुतिका अर्जुन हाल ही में पारस छाबड़ा के पोडकास्ट आबरा का डाबरा में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद हुए साइड इफेक्स के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि उसका उन पर बहुत बुरा असर हुआ था। उन्होंने जो कुछ झेला उस अनुभव ने उनको और अर्जुन को झकझोर कर रख दिया था। उस वक्त उनके पति बार-बार एक्ट्रेस की नाक के पास उंगली रखकर उनकी सांस चेक कर रहे थे क्योंकि वह बहुत डर गए थे।

 

पापा बने 'ये दिल आशिकाना' फेम करणनाथ: रश्यिन बीवी ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, 5 महीने बाद बेटी की  झलक दिखा सुनाई Good News

बी-टाउन इंडस्ट्री से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख के बाद अब साल 2002 में आई फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से फेम पाने वाले  एक्टर करणनाथ पापा बन गए हैं। जी हां, करणनाथ के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी है।अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने वाले करण नाथ ने ये खुशखबरी खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि करणनाथ ने बेटी के जन्म के 5 महीने बाद इसकी जानकारी दी है।

 

ना हिंदू, न मुसलमान...बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर विक्रांत ने खाली छोड़ी धर्म की जगह, एक्टर के पिता ईसाई, मां सिख और बड़ा भाई हैं मुस्लिम

'12वीं फेल', 'सेक्टर 36' और 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम विक्रांत मैसी हर किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं।पैपराजी कल्चर से दूर रहने वाले विक्रांत मैसी अक्सर अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की कोशिश करते हैं लेकिन पब्लिक फिगर होने के चलतेउनकी लाइफ किसी से छिपी नहीं रह सकती है। विक्रांत मैसी इन दिनों अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट के बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2022 में उन्होंने अभिनेत्री शीतल ठाकुर से शादी की थी और पिछले साल दोनों एक प्यारे बेटे के माता-पिता बने। कपल ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है। हाल ही में विक्रांत ने बेटे की परवरिश को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। 

तेलंगाना विस्फोट में 40 लोगों की मौत..खबर सुन दहला विवेक ओबेरॉय का दिल, कहा-घायलों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं
साल 2025 देश और दुनिया के लिए बेहद डरावना और ट्रेजिक साबित हो रहा है। इस साल एक के बाद एक हुई बड़ी घटनाओं ने लोगों को दहला कर रख दिया। जहां 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। वहीं, 12 जून को अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रेश हादसे से लोगों का दिल छलनी हो गया और फिर इसके कुछ दिन बाद ही केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश में 7 लोग जिंदा जल गए। वहीं, अब 30 जून को तेलंगाना में घटी घटना ने एक बार फिर लोगों का बड़ा सदमा दिया है। इस दुखद घटना पर एक्टर विवेक ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उनका ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है।

बोटॉक्स के चलते जान गंवा रहे स्टार्स..शेफाली की मौत के बाद पायल का खुलासा, बताया-उम्र बढ़ने के डर से कॉस्मेटिक सर्जरी कराती थीं श्रीदेवी

'बिग बॉस 13' फेम शेफाली जरीवाला उनके फैंस और इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है, जिससे उनके चाहने वाले अभी भी उभर नहीं पा रहे हैं। एक्ट्रेस की मौत के बाद खूबसूरत दिखने के लिए एंटी एजिंग ट्रीटमेंट पर बहस छिड़ गई हैं, क्योंकि कहा जा रहा है कि इसी ट्रीटमेंट के चलते शेफाली की जल्दी मौत हुई है। इसी बीच अब हाल ही में एक्ट्रेस पायल घोष ने दिवंगत दिग्गज एक्ट्रेस श्रीदेवी की कॉस्मेटिक सर्जरी को याद किया और बताया कि वो अपनी बढ़ती उम्र को लेकर बहुत चिंतित रहती थीं। इसके लिए उन्होंने कुछ कॉस्मेटिक सर्जरी करवाई थी।
 
 स्टंट रिहर्सल के दौरान के दौरान अदा शर्मा के नाक पर आई गंभीर चोट, घायल होकर भी जारी रखी शूटिंग
बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा, जो अपने दमदार परफॉर्मेंस और फिजिकल फिटनेस के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस के साथ शूटिंग के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गईं। रिपोर्ट्स के अनुसार, एक स्टंट रिहर्सल के दौरान उनकी नाक पर गहरी चोट आई, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और शूटिंग जारी रखी।

 

दिलजीत का सपोर्ट करना नसीरुद्दीन शाह को पड़ा भारी, भड़के अशोक पंडित बोले-देश सबसे पहले और इंडस्ट्री में असहयोग..

दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक बयान में दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया। उन्होंने फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर विवादों का साामना कर रहे दिलजीत का खुलकर सपोर्ट किया था। वहीं, अब हाल ही में इस मामले पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन की आलोचना की है।
   

कई दिनों तक मैं ठीक से सो नहीं पाई..सैफ पर हमले के महीनों बाद करीना ने की खुलकर बात, बोलीं- 'बच्चे के कमरे में किसी के...'
https://bollywood.punjabkesari.in/entertainment/news/i-couldn-t-sleep-properly--months-after-attack-on-saif-kareena-spoke-openly-2175047

जनवरी में एक्टर सैफ अली खान पर हमलावर ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला किया था, जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। सबसे डरावनी बात यह थी कि यह हमला सैफ और करीना के बेटे जेह के कमरे के पास हुआ। इस घटना के महीनों बाद अब करीना ने अपने मानसिक संघर्ष और डर को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!