'मेरा BP 40 और...कोविड-19 वैक्सीन के बाद बदतर हो गई थी श्रुतिका अर्जुन की हालत,बोलीं-'पति बार-बार चेक कर रहे थे सांसे'

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 12:21 PM

bigg boss 18 fame shrutika arjun opens up about post covid vaccine health scare

बिग बॉस सीजन 18' की कंटेस्टेंट रह चुंकी श्रुतिका अर्जुन हाल ही में पारस छाबड़ा के पोडकास्ट आबरा का डाबरा में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद हुए साइड इफेक्स के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि उसका उन पर बहुत बुरा...

मुंबई: 'बिग बॉस सीजन 18' की कंटेस्टेंट रह चुंकी श्रुतिका अर्जुन हाल ही में पारस छाबड़ा के पोडकास्ट आबरा का डाबरा में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 वैक्सीन लेने के बाद हुए साइड इफेक्स के बारे में बताया। उन्होंने खुलासा किया कि उसका उन पर बहुत बुरा असर हुआ था। उन्होंने जो कुछ झेला उस अनुभव ने उनको और अर्जुन को झकझोर कर रख दिया था। उस वक्त उनके पति बार-बार एक्ट्रेस की नाक के पास उंगली रखकर उनकी सांस चेक कर रहे थे क्योंकि वह बहुत डर गए थे।

PunjabKesari

पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में फिजकल और इमोशनल डैमेज के बारे में बात करते हुए श्रुतिका अर्जुन ने कहा-'5-6 साल पहले मैं 30 साल की थी और 30 साल में कोई मरना नहीं चाहता है न। तो उस कोविड-19 में क्या हुआ कि वैक्सीनेशन आया था तब मैंने भी एक वैक्सीनेशन लिया था। तब उस रात, आप यकीन नहीं करेंगे, मेरी नॉर्मल डिलीवरी हुई थी वो सफरिंग (दर्द) कम था। मैंने सबसे बुरा सफरिंग एक्सपीरियंस किया पूरी रात। अर्जुन भी मेरे साथ था।'

PunjabKesari

श्रुतिका अर्जुन ने आगे बताया- 'इन्फैक्ट मैं इतना सफर की कि अर्जुन मेरी सांस चेक कर रहा था (नाक पर उंगली रखकर) हर आधे घंटे में कि सब ठीक है या नहीं। अगले दिन सुबह मैं उठी और दो कदम ही चली कि जमीन पर गिर गई। मेरा बीपी 40 हो गया था जो कि घातक था। और मुझे पता ही नहीं है, मेरे आजू-बाजू सब रो रहे हैं। सब मुझे उठाने की कोशिश कर रहे हैं। और अपने मन में ही ओम नम: शिवाय, ओम नम: शिवाय बोल रही हूं। फिर मैं होश में आई पता नहीं कैसे।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Paras Chhabra (@paraschhabra)

श्रुतिका अर्जुन ने हार्ट अटैक का जिक्र करते हुए कहा-'उसके बाद 48 घंटे बाद मेरा बॉडी पूरा वीक है तो अर्जुन ने कहा कि एक मूवी देखो जो किंक कॉन्ग थी, तो उसका जो साउंड आता है, डब-डब जब किंग कॉन्ग आता है, उसके बाद मुझे हद से ज्यादा घबराहट शुरू हो गई, जब तब मैं अर्जुन को बोलती हूं कि मुझे घबराहट हो रही है, तब तक मेरा एक तरफ का गाल पीछे की ओर खिंचा चला जा रहा है, मेरा पूरा लेफ्ट हैंड ऊपर ही नहीं उठ रहा है। जो कि परफेक्ट सिम्टम्स थे हार्ट अटैक के। ये लगभग स्ट्रोक या फिर पैरलिसिस जैसा था। और इसने हम दोनों को डरा दिया।'

 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!