Edited By suman prajapati, Updated: 02 Jul, 2025 04:01 PM

जनवरी में एक्टर सैफ अली खान पर हमलावर ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला किया था, जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। सबसे डरावनी बात यह थी कि यह हमला सैफ और करीना के बेटे जेह के कमरे के पास हुआ। इस घटना के महीनों बाद अब...
मुंबई. जनवरी में एक्टर सैफ अली खान पर हमलावर ने घर में घुसकर तेजधार हथियार से हमला किया था, जिसने ना सिर्फ फैंस बल्कि पूरे बॉलीवुड को हिलाकर रख दिया। सबसे डरावनी बात यह थी कि यह हमला सैफ और करीना के बेटे जेह के कमरे के पास हुआ। इस घटना के महीनों बाद अब करीना ने अपने मानसिक संघर्ष और डर को लेकर एक इंटरव्यू में खुलकर बात की।
करीना कपूर खान ने खुलासा किया कि उस रात की घटना ने उन्हें मानसिक रूप से झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा: "मैं अब तक इस बात को समझने की कोशिश कर रही हूं कि अगर आपके बच्चे के कमरे में कोई घुस जाए तो कैसा महसूस होता है। मैं अब भी उस डर से पूरी तरह बाहर नहीं आ पाई हूं। पहले कुछ महीनों तक मैं ठीक से सो नहीं पाई। सामान्य जिंदगी में लौटना बहुत मुश्किल था।"

घटना के बाद करीना सैफ को अस्पताल नहीं ले गईं, जिससे उनकी काफी आलोचना हुई। इस पर करीना ने नाराजगी जताते हुए कहा- "ये बात सरासर बकवास थी। मैं नाराज़ नहीं होना चाहती क्योंकि यह एक नेगेटिव भावना है, लेकिन मैं बहुत आहत थी। क्या हम ऐसी डिजिटल दुनिया में रह रहे हैं जहां लोग किसी के दुःख को कंटेंट समझने लगे हैं? क्या इंसानियत इतनी पीछे चली गई है? यह सबसे ज्यादा तकलीफ देने वाली बात है।"
करीना ने कहा कि वह समझती हैं कि हम एक डिजिटल युग में जी रहे हैं, लेकिन इंसानियत को पीछे छोड़ कर सिर्फ सनसनी बेचना बहुत खतरनाक ट्रेंड बन चुका है।
वर्कफ्रंट पर करीना कपूर खान
काम की बात करें तो करीना कपूर को आखिरी बार रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। आने वाले समय में वह दो और बड़ी फिल्मों में नजर आएंगी।