ना हिंदू, न मुसलमान...बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर विक्रांत ने खाली छोड़ी धर्म की जगह, एक्टर के पिता ईसाई, मां सिख और बड़ा भाई हैं मुस्लिम

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 01:39 PM

vikrant massey said he left religion column blank on their son birth certificate

'12वीं फेल', 'सेक्टर 36' और 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम विक्रांत मैसी हर किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं।पैपराजी कल्चर से दूर रहने वाले विक्रांत मैसी अक्सर अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की कोशिश करते हैं लेकिन पब्लिक फिगर होने के चलतेउनकी लाइफ...

मुंबई: '12वीं फेल', 'सेक्टर 36' और 'द साबरमती रिपोर्ट' फेम विक्रांत मैसी हर किरदार में जान फूंकने के लिए जाने जाते हैं।पैपराजी कल्चर से दूर रहने वाले विक्रांत मैसी अक्सर अपनी लाइफ को प्राइवेट रखने की कोशिश करते हैं लेकिन पब्लिक फिगर होने के चलतेउनकी लाइफ किसी से छिपी नहीं रह सकती है।

PunjabKesari

विक्रांत मैसी इन दिनों अपने किसी फिल्मी प्रोजेक्ट के बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। साल 2022 में उन्होंने अभिनेत्री शीतल ठाकुर से शादी की थी और पिछले साल दोनों एक प्यारे बेटे के माता-पिता बने। कपल ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा है। हाल ही में विक्रांत ने बेटे की परवरिश को लेकर एक ऐसा बयान दिया है, जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया। उन्होंने और उनकी पत्नी ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर उसका धर्म नहीं लिखवाया है। जी हां, आपने ठीक सुना। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट शो में बात करते हुए विक्रांत मैसी ने कहा- 'धर्म मेरे लिए जीवन जीने का तरीका है न कि कोई पहचान। हर किसी को ये आजादी होनी चाहिए कि वो बड़ा होकर खुद तय करें कि वो किस विश्वास को मानना चाहता है। हम किसी भी धार्मिक पहचान के साथ अपने बेटे को टैग नहीं करना चाहते।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे कहा, 'अगर मुझे कभी ये पता चले कि मेरा बेटा किसी दूसरे इंसान के साथ धर्म या जाति के आधार पर भेदभाव कर रहा है तो ये मेरे लिए बहुत बड़ी असफलता होगी। मैं उसे इंसानियत, सहिष्णुता और करुणा सिखा रहा हूं, यही असली मूल्य हैं।' अब विक्रांत का ये बयान वायरल हो रहा है और लोग उनके फैसले को सही बता रहे हैं।

 

PunjabKesari

विक्रांत का बहुधार्मिक परिवार


विक्रांत का परिवार भी धार्मिक विविधता की मिसाल है। उनके पिता ईसाई हैं, मां सिख हैं और उनका बड़ा भाई मुस्लिम धर्म अपनाए हुए है। उनके बड़े भाई ने 17 साल की उम्र में इस्लाम अपना लिया था। अब उनका नाम मोइन है। वहीं एक्टर की पत्नी हिंदू हैं। ऐसे में विक्रांत का मानना है कि धर्म निजी पसंद है सामाजिक पहचान नहीं। उन्होंने आगे कहा-'मैं मंदिर जाता हूं, गुरुद्वारा भी जाता हूं और दरगाह पर भी मत्था टेकता हूं। इन सब जगहों पर मुझे एक जैसी शांति मिलती है। मैं धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं चाहता बल्कि एकता महसूस करना चाहता हूं।'


काम की बात करें तो उनकी नई फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' रिलीज के लिए तैयार है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के जरिए संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर डेब्यू कर रही हैं। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!