Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 10:50 AM

मशहूर K-Pop सिंगर जेह्युन उर्फ शिम जेह्युन का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेह्यु लंबे समय से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे हालांकि सिंगर की इस बीमारी का किसी को पता नहीं था। उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त बैंडमेट होजुन ने इंस्टाग्राम...
लंदन: मशहूर K-Pop सिंगर जेह्युन उर्फ शिम जेह्युन का 23 साल की उम्र में निधन हो गया है। जेह्यु लंबे समय से ल्यूकेमिया नाम के कैंसर से जूझ रहे थे हालांकि सिंगर की इस बीमारी का किसी को पता नहीं था।
उनके निधन की जानकारी उनके दोस्त बैंडमेट होजुन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी। इसके बाद से उनके फैंस और करीबी दोस्त इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो शेयर कर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं। किसी को यकीन ही नहीं हो पा रहा है कि इतनी छोटी उम्र में जेह्युन दुनिया छोड़कर चले जाएंगे।

जेह्युन के करीबी दोस्त होजुन ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए कहा- 'मैंने बहुत देर बाद ये खबर सुनी। मुझे पछतावा है कि आपकी अंतिम यात्रा में शामिल नहीं हो पाया। कभी-कभी सोचता हूं कि मैं कुछ ठीक कर पाता। आपके जाने से काफी दुखी हूं। पिछले पांच साल में आपने मेरे लिए जो भी किया उसके लिए तहे दिल से शुक्रिया। मुझे यकीन है कि आप जहां भी हैं खुश ही होंगे। आपकी आत्मा को शांति मिले।'

जेह्युन साल 2020 में पॉप ग्रुप F.able में शामिल हुए थे। इसमें वो पांच सदस्यों में से एक थे। वो इस ग्रुप के सबसे कम उम्र के मेंबर और सिंगर थे। इस ग्रुप ने अपने 'बर्न इट अप' और 'रन रन रन' गानों से लोकप्रियता हासिल की थी। जेह्युन को सबसे यंग और एनर्जेटिक सिंगर के रूप में जाना जाता था।