नन्हें राजकुमार की किलकारियों से गूंजा 'बिग बॉस OTT 3' फेम अदनान शेख का आंगन, शादी के 9 महीने बाद मां बनीं बीवी आयशा खान

Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 10:04 AM

bb ott 3 fame adnaan shaikh and his wife ayesha shaikh welcome baby boy

'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख ने सितंबर 2024 में आयशा शेख (रिद्धि जाधव) से निकाह किया था। वहीं अब शादी के कुछ महीने (करीब 9 महीने) बाद ही अदनान के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। जी हां, अदनान की बीवी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। दोनों ने...

मुंबई: 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख ने सितंबर 2024 में आयशा शेख (रिद्धि जाधव) से निकाह किया था। वहीं अब  शादी के कुछ महीने (करीब 9 महीने) बाद ही अदनान के घर में बच्चे की किलकारी गूंजी है। जी हां, अदनान की बीवी ने प्यारे से बेटे को जन्म दिया। दोनों ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया है और फैंस को गुड न्यूज दी है।

PunjabKesari

Adnaan Shaikh ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें कई स्लाइड्स हैं। पहली स्लाइड में अदनान का कैरिकेचर उनके पहले बच्चे के साथ है जबकि बाकी स्लाइड्स में प्यारे मैसेज हैं। इसमें वो अनाउंस करते हैं कि उनके घर में बेटे की किलकारी गूंजी है हालांकि, उन्होंने बच्चे के नाम का खुलासा नहीं किया है।

PunjabKesari

अदनान ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'अल्लाह ने हमें हमारे प्यारे बच्चे का आशीर्वाद दिया है! मैं अपनी भावनाओं को व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत इमोशनल हूं। बहुत आभारी हूं। उसे अपनी प्रार्थनाओं में रखें। #अल्हम्दुलिल्लाह #बेबीबॉय'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Adnaan Shaikh (@adnaan_07dz)

अदनान एक फेमस सोशल मीडिया स्टार, इन्फ्लुएंसर, मॉडल और पूर्व टिकटॉकर हैं, जो 'बिग बॉस ओटीटी 3' और 'ऐस ऑफ स्पेस 2' जैसे शो से फेमस हुए हैं। अदनान मुंबई से हैं और वो 'टीम07' का हिस्सा थे।'बिग बॉस ओटीटी 3' की वजह से ही उन्हें काफी स्टारडम मिला।

PunjabKesari


गौरतबल है कि अदनान की वाइफ आयशा के बारे में बात करें तो पहले रिपोर्ट्स में बताया गया था कि उनका असली नाम रिद्धि जाधव था। न केवल रिपोर्ट्स बल्कि अदनान की बहन इफ्फत ने भी बताया कि आयशा असल में हिंदू थी, जिसने उनके भाई से शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपना लिया था। आयशा कथित तौर पर इंडिगो में एयर होस्टेस के तौर पर काम करती थीं लेकिन बाद में नौकरी छोड़ दी।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!