Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 01:14 PM

बी-टाउन इंडस्ट्री से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख के बाद अब साल 2002 में आई फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से फेम पाने वाले एक्टर करणनाथ पापा बन गए हैं। जी हां, करणनाथ के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी है।अपनी पर्सनल...
मुंबई: बी-टाउन इंडस्ट्री से हाल ही में एक खुशखबरी सामने आई है। 'बिग बॉस ओटीटी 3' फेम अदनान शेख के बाद अब साल 2002 में आई फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से फेम पाने वाले एक्टर करणनाथ पापा बन गए हैं। जी हां, करणनाथ के घर पहले बच्चे की किलकारी गूंजी है।
अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखने वाले करण नाथ ने ये खुशखबरी खुद ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यहां गौर करने वाली बात ये है कि करणनाथ ने बेटी के जन्म के 5 महीने बाद इसकी जानकारी दी है।

जी हां, आपने ठीक सुना करण नाथ की रशियन वाइफ ने 5 महीने पहले बेटी को जन्म दिया है और अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक दिखाते हुए ये गुडन्यूज सुनाई।

करण ने इंस्टाग्राम पर दो फोटो शेयर की हैं, जिसमें पहली तस्वीर में उनकी बेटी का हाथ दिखाई दे रहा है। दूसरी फोटो में बच्ची के साथ केक रखा हुआ है जिस पर लिखा है- 'हैप्पी 5 मंथ्स।' एक्टर ने कैप्शन में लिखा-'2 से हम 3 हो गए। मैंने अपने जीवन को हमेशा निजी रखा है लेकिन यह खूबसूरत खबर बतानी है क्योंकि ये सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद है और यह सही समय है तो चलिए अपनी लड़की को दुनिया से मिलवाते हैं, यह मीरा नाथ है।'
कपल ने आगे कैप्शन में लिखा-'आप कल्पना नहीं कर सकते कि मम्मी और पापा आपसे कितना प्यार करते हैं, हम इतने लंबे समय से आपका इंतजार कर रहे हैं, हमें अपने मम्मी-पापा के तौर में चुनने के लिए थैंक्यू।'