Bollywood Top News: नन्हीं प्रिंसेस के साथ कियारा का बर्थडे सेलिब्रेशन... 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी कर बुरी फंसी जया

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 04:19 PM

kiara birthday celebration to jaya in trouble for comment on operation sindoor

बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अगस्त महीने का पहला दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ 16 दिन की बेटी के साथ कियारा ने शानदार अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर सोनू सूद ने कुछ ऐसा किया है जो मानवीयता के नाम पर एक बहुत बड़ी मिसाल...

मुंबई: बाॅलीवुड इंडस्ट्री में अगस्त महीने का पहला दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ 16 दिन की बेटी के साथ कियारा ने शानदार अंदाज में बर्थडे सेलिब्रेट किया। वहीं दूसरी तरफ एक बार फिर सोनू सूद ने कुछ ऐसा किया है जो मानवीयता के नाम पर एक बहुत बड़ी मिसाल है। इसके अलावा तनुश्री ने #MeToo आंदोलन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं और कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी। चलिए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

मेरा बेबी,पति और पेरेंट्स...16 दिन की बेटी के साथ कियारा का शानदार बर्थडे सेलिब्रेशन, केक में दिखा मां-बेटी का स्पेशल बाॅन्ड

कियारा आडवाणी के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होता है। इसकी दो वजह हैं। एक 31 जुलाई को खुद कियारा का जन्मदिन होता है। दूसरी वजह ये है कि इसी महीने उनकी जिंदगी में नन्हीं परी आई। अब एक्ट्रेस ने 31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे अपनी बेबी गर्ल के साथ सेलिब्रेट किया जिसकी खूबसूरत सी झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई।

52वें बर्थडे पर सोनू सूद का देश को लाजवाब तोहफा, बेसहारे बुजुर्गों को देंगे ऐसा आशियाना जहां होगा सब कुछ

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मी दुनिया के खुंखार विलेन हों लेकिन असल जिंदगी में तो वह हीरो हैं। सोनू सूद आम और जरूरतमंद पब्लिक के लिए किसी भगवान की तरह हैं। कोरोना में जिस तरह से उन्होंने देश से लेकर विदेश तक में फंसे मजबूर लोगों की मदद की उसकी जितनी तारीफ करें कम है। अब एक बार फिर सोनू सूद ने कुछ ऐसा किया है जो मानवीयता के नाम पर एक बहुत बड़ी मिसाल है।

Salman Khan In Politics: राजनीति में सलमान खान की एंट्री !कृप्टिक पोस्ट से मची हलचल

महाराष्ट्र में जल्द ही बीएमसी (BMC) के चुनाव होने वाले हैं जिसकी वजह से सियासत काफी गर्म है। अब बाॅलीवुड भी इस गर्माहट से बचा नहीं है। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से कई सितारें पॉलिटिक्स में अपनी पारी खेल चुके हैं और अपनी जगह भी बना ली है। अब लगता है कि बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान भी राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनका  कृप्टिक पोस्ट देखकर उनके फैंस कयास लगा रहे हैं। 

ओवरसाइज शर्ट और अटपटी चाल..4 साल बाद प्रेग्नेंट हैं Katrina Kaif! बीवी को संभालते दिखे Vicky Kaushal!

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के प्यारे कपल्स में से एक हैं। शादी के बाद से ही दोनों कपल्स गोल्स देते रहते हैं। इसी साल मार्च में, कटरीना और विक्की ने मुंबई में अपनी दोस्त करिश्मा कोहली की शादी के रिसेप्शन से बाहर निकलते हुए कपल गोल्स दिए थे। कटरीना ने अपने कंधे पर पति के नाम के पहले अक्षर का एक टैटू दिखाकर सबका दिल जीत लिया था। वहीं महीनों बाद एक बार फिर कपल को साथ में देखा गया। कपल की इस आउटिंग ने कैटरीना की प्रेग्रेंसी की अफवाहें उड़ाईं।

 

Veer Pahariya के नाम हुआ Tara Sutaria का दिल! एक्टर संग कंफर्म किया रिश्ता

एक्ट्रेस तारा सुतारिया का नाम लंबे समय से एक्टर वीर पहाड़िया संग जुड़ रहा है। दोनों को पिछले काफी समय से एक साथ स्पॉट किया जा रहा था पर उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर कुछ नहीं कहा। लेकिन अब तारा सुतारिया ने वीर पहाड़िया संग अपना रिलेशनशिप कन्फर्म कर दिया है। जी हां, एक पॉडकास्ट में रिलेशनशिप पर पूछे गए सवाल को सुनकर तारा सुतारिया शरमा गईं।  

 

नाना पाटेकर के खिलाफ बयान देने के बाद तबाह हुई जिंदगी, तनुश्री दत्ता बोलीं- मेरे ईमेल हैक हुए और धमकी दी
 


एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था,  जिसमें वो खूब रोती नजर आई थी और कहती दिखीं थीं कि वो अपने ही घर में उत्पीड़न का शिकार हो रही हैं। उनके इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर काफी हलचल मच गई थी। वहीं, इसके बाद अब तनुश्री ने #MeToo आंदोलन को लेकर कुछ खुलासे किए हैं और कहा कि आंदोलन के दौरान सार्वजनिक रूप से सामने आने के बाद से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई थी।

 

 'ऑपरेशन सिंदूर' पर टिप्पणी कर बुरी फंसी जया, यूजर्स बोले-तेरा पति तो जिंदा, फिर तू सिंदूर क्यों नहीं लगाती?

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने हाल ही में संसद में ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा था कि जब औरतों का सिंदूर ही उजड़ गया तो इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर क्यों रखा। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसके चलते उन्हें तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।

 

7.17 लाख में बीके Michael Jackson के गंदे 'मौज़े', 28 साल पहले ड्रेसिंग रूम के पास से फेंका हुआ मिला था

फैंस के बीच अपने फेवरेट स्टार्स के लिए काफी दीवानगी देखने को मिलती है। अपने फेवरेट स्टार के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। यहां तक कि स्टार्स से जुड़ी हर चीज को खरीदने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट रहते हैं। ऐसा ही कुछ माइकल जैक्सन के लिए फैन ने किया जिस वह से पॉप स्टार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहे हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि माइकल जैक्सन इस बार अपने एक गंदे 'मौज़े' की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, माइकल जैक्सन के एक 'मौज़े' को ऑक्शन में 7.17 लाख में खरीदा गया ह।  ये कीमती 'मौज़े' साल 1997 में माइकल जैक्सन द्वारा किए गए हिस्ट्री वर्ल्ड टूर का खास हिस्सा रहे थे।

30000Cr की प्रॉपर्टी पर विवाद: प्रिया सचदेव के बाद अब संजय कपूर की सौतेली बेटी सफीरा ने हटाया पिता का सरनेम

12 जून 2025 को करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर की अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। संजय कपूर के निधन के 1 महीने बाद अब फैमिली ड्रामा और उनके 30,000 करोड़  की विरासत के लिए उत्तराधिकार विवाद हो रहा है। खबर है कि संजय की मां रानी कपूर और उनकी वाइफ प्रिया सचदेव के बीच सब ठीक नहीं चल रहा और वहीं पिछले दिनों खबर आई थी करिश्मा भी इसमें अपना हिस्सा मांग रही हैं लेकिन बाद कहा गया कि एक्ट्रेस नहीं बल्कि उनके बच्चों को हक मिलेगा। इन सबके बीच करिश्मा कपूर भी अपने दोनों बच्चों के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर दिखीं, जो प्रॉपर्टी विवाद की तरफ इशारा कर रहा है। अब इन सारी खबरों के बीच नया अपडेट ये है कि संजय कपूर की सौतेली बेटी और प्रिया सचदेव की पहली शादी से हुई बेटी सफीरा ने अपना सरनेम बदल लिया है।

 


'सैयारा' की सफलता पर अनीत के टीचर्स ने स्कूल डेज से लेकर स्टार बनने तक का दिखाया सफर तो रो पड़ीं एक्ट्रेस, बोलीं-मेरे पास शब्द नहीं


 

एक्ट्रेस अनीत पड्डा इन दिनों नेशनल क्रश बनी हुई हैं। हालिया रिलीज हुई उनकी डेब्यू फिल्म 'सैयारा' में डेब्यू एक्टर अहान पांडे संग उनकी केमिस्ट्री को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स-ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं और अब भी यह लगातार दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है। इसी बीच हाल ही में अनीत पड्डा उस समय भावुक हो गईं जब उनके अमृतसर स्थित स्कूल, स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल ने उनकी फिल्म 'सैयारा' की सफलता पर एक खास वीडियो बनाकर उन्हें सम्मानित किया।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!