Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 02:29 PM

फैंस के बीच अपने फेवरेट स्टार्स के लिए काफी दीवानगी देखने को मिलती है। अपने फेवरेट स्टार के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। यहां तक कि स्टार्स से जुड़ी हर चीज को खरीदने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट रहते हैं। ऐसा ही कुछ माइकल जैक्सन के...
लंदन: फैंस के बीच अपने फेवरेट स्टार्स के लिए काफी दीवानगी देखने को मिलती है। अपने फेवरेट स्टार के लिए फैंस कुछ भी कर गुजरने के लिए तैयार रहते हैं। यहां तक कि स्टार्स से जुड़ी हर चीज को खरीदने के लिए फैंस काफी एक्साइडेट रहते हैं।
ऐसा ही कुछ माइकल जैक्सन के लिए फैन ने किया जिस वजह से पॉप स्टार सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रेंड हो रहे हैं। लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी कि माइकल जैक्सन इस बार अपने एक गंदे 'मौज़े' की वजह से सुर्खियों में हैं। दरअसल, माइकल जैक्सन के एक 'मौज़े' को ऑक्शन में 7.17 लाख में खरीदा गया ह। ये कीमती 'मौज़े' साल 1997 में माइकल जैक्सन द्वारा किए गए हिस्ट्री वर्ल्ड टूर का खास हिस्सा रहे थे।

माइकल जैक्सन के इस गंदे 'मौज़े' की नीलामी फ्रांस के नीम्स के इंटरेनचेरेस हाउस की तरफ से की गई है। जैसे ही इंटरेनचेरेस हाउस ने इस 'मौज़े' की नीलामी की घोषणा की वैसे ही इसने दुनिया भर के फैंस और संग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। नीलामी करने वाली फ्रांस की ऑरोरे इली ने इस गंदे 'मौज़े'को एक एक्स्ट्राऑर्डिनरी ऑब्जेक्ट बताया है।
उन्होंने बताया कि माइकल जैक्सन ने इस 'मौज़े'को 1997 के अपने हिस्ट्री वर्ल्ड टूर के दौरान पहना था। शो के बाद जैक्सन इसे उतारकर भूल गए। बाद में ये 'मौज़े' एक स्टेज टेकनीशियन को यह माइकल के ड्रेसिंग रूम के पास फेंका हुआ मिला। जैक्सन का ये पीले और फीके स्फटिकों से सजा हुआ 'मौज़े'बैकस्टेज के पास एक डिस्प्ले फ्रेम में रखा गया था। अब इस गंदे 'मौज़े' को नीलामी में 8,822 डॉलर (7,71,257 रुपए) में खरीदा गया है जो इसकी असली कीमत से काफी ज्यादा है।