Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 11:16 AM

महाराष्ट्र में जल्द ही बीएमसी (BMC) के चुनाव होने वाले हैं जिसकी वजह से सियासत काफी गर्म है। अब बाॅलीवुड भी इस गर्माहट सेबचा नहीं है। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से कई सितारें पॉलिटिक्स में अपनी पारी खेल चुके हैं और अपनी जगह भी बना ली है। अब लगता है...
मुंबई: महाराष्ट्र में जल्द ही बीएमसी (BMC) के चुनाव होने वाले हैं जिसकी वजह से सियासत काफी गर्म है। अब बाॅलीवुड भी इस गर्माहट सेबचा नहीं है। बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री से कई सितारें पॉलिटिक्स में अपनी पारी खेल चुके हैं और अपनी जगह भी बना ली है।
अब लगता है कि बाॅलीवुड के भाईजान यानि सलमान खान भी राजनीति में एंट्री लेने वाले हैं। ऐसा हम नहीं बल्कि उनका कृप्टिक पोस्ट देखकर उनके फैंस कयास लगा रहे हैं।

सलमान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट की स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में एक तस्वीर हैं जो एनिमेटिड है इस तस्वीर में सलमान का चेहरा नजर नहीं आ रहा लेकिन उनका ब्लू ब्रेसलेट दिखाई दे रहा है। सलमान दोनों हाथ जोड़कर खड़े दिखाई दे रहे हैं।इस तस्वीर पर लिखा है- मिलते हैं नए मैदान में। ऐसे में फैंस इस बात का आंकलन लगा रहे हैं कि शायद सलमान पॉलिटिक्स में एंट्री करने जा रहे हैं।
अब हम आपको बता दें कि कि सलमान कोई चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं बल्कि ये पोस्टर उनके शो बिग बॉस को लेकर एक खास पोस्ट है।सलमान खान के हिट रियेलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) का 19वां सीजन जल्द ही आने वाला है। शो का एक टीजर भी सामने आया, जहां सलमान उन्हीं कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं, जो उन्होंने स्टोरी पोस्ट की तस्वीर में पहने हैं। इस टीजर में सलमान नजर आ रहे हैं। वो कहते दिखाई दे रहे हैं- दोस्तों और दुश्मनों हो जाओ होशियार, क्योंकि इस बार चलेगी घरवालों की सरकार। टू मच फन होने वाला है।इसी के साथ बिग बॉस की स्ट्रीमिंग डेट भी सामने आ गई।ये शो 24 अगस्त से कलर्स और जियो हॉटस्टार पर ऐयर होगा।