52वें बर्थडे पर सोनू सूद का देश को लाजवाब तोहफा, बेसहारे बुजुर्गों को देंगे ऐसा आशियाना जहां होगा सब कुछ

Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 04:12 PM

sonu sood announces old age home for 500 seniors on his birthday

बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मी दुनिया के खुंखार विलेन हों लेकिन असल जिंदगी में तो वह हीरो हैं। सोनू सूद आम और जरूरतमंद पब्लिक के लिए किसी भगवान की तरह हैं। कोरोना में जिस तरह से उन्होंने देश से लेकर विदेश तक में फंसे मजबूर लोगों की मदद की...

मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मी दुनिया के खुंखार विलेन हों लेकिन असल जिंदगी में तो वह हीरो हैं। सोनू सूद आम और जरूरतमंद पब्लिक के लिए किसी भगवान की तरह हैं। कोरोना में जिस तरह से उन्होंने देश से लेकर विदेश तक में फंसे मजबूर लोगों की मदद की उसकी जितनी तारीफ करें कम है। अब एक बार फिर सोनू सूद ने कुछ ऐसा किया है जो मानवीयता के नाम पर एक बहुत बड़ी मिसाल है।

PunjabKesari

दरअसल, सोनू सूद ने 30 जुलाई को अपना 52वां जन्मदिन मनाया। उन्होंने इस मौके पर एक और खास पहल की घोषणा की है। एक्टर ने एक वृद्धाश्रम की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इस वृद्धाश्रम में 500 बुजुर्गों के रहने के रहने और खाने-पीने का इंतजाम होगा। यह वृद्धाश्रम उन बुजुर्गों के लिए एक सुरक्षित, सम्मानजनक और प्रेम भरे माहौल बनाने की एक कोशिश है जिनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है।

PunjabKesari

 वृद्धाश्रम में इन वृद्ध लोगों के लिए मेडिकल सुविधा, पौष्टिक भोजन और इमोशनल सपोर्ट भी किया जाएगा। ये पहली बार नहीं है जब सूद इस तरह के मानवीय कार्य से जुड़े हैं।  उन्होंने 'कोविड-19' महामारी के दौरान अपने-अपने घरों से दूर रह रहे मजदूरों की मदद करने और देश से बाहर रह रहे स्टूडेंट्स को उनके घरों तक वापस पहुंचाने से लेकर मरीजों की हर तरह से मदद करने के लिए सुर्खियां बटोरी थीं।

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!