Edited By Smita Sharma, Updated: 01 Aug, 2025 01:29 PM

कियारा आडवाणी के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होता है। इसकी दो वजह हैं। एक 31 जुलाई को खुद कियारा का जन्मदिन होता है। दूसरी वजह ये है कि इसी महीने उनकी जिंदगी में नन्हीं परी आई। अब एक्ट्रेस ने 31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे अपनी बेबी गर्ल के साथ...
मुंबई: कियारा आडवाणी के लिए जुलाई का महीना बेहद खास होता है। इसकी दो वजह हैं। एक 31 जुलाई को खुद कियारा का जन्मदिन होता है। दूसरी वजह ये है कि इसी महीने उनकी जिंदगी में नन्हीं परी आई। अब एक्ट्रेस ने 31 जुलाई को अपना 34वां बर्थडे अपनी बेबी गर्ल के साथ सेलिब्रेट किया जिसकी खूबसूरत सी झलक उन्होंने इंस्टा पर दिखाई।
इस खास मौके पर उन्होंने एक बेहद स्पेशल केक काटा जो उनके Motherhood के लिए भी स्पेशल है। उन्होंने केक की जो फोटो शेयर की है, उसका डिजाइन बेहद प्यारा है। इस पर एक मां अपने बच्चे को गले लगाती नजर आ रही है।

पोस्ट के साथ कियारा ने दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा-'मेरा सबसे खास जन्मदिन। मुझे प्यार करने वाले लोगों से घिरा हुआ। मेरा बेबी, मेरे पति और मेरे माता-पिता। इस सेलिब्रेशन में हम दोनों के ही गाने बार-बार चल रहे थे क्योंकि हमने इस खूबसूरत साल में कदम रखा है। हम बहुत शुक्रगुजार हैं। मैं बहुत धन्य महसूस कर रही हूं। आप सभी की शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से धन्यवाद।'
वर्क फ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही फिल्म 'वॉर 2' में नजर आएंगी, जो इसी महीने रिलीज हो रही है। ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इसका निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है।