Video Viral: सेल्फी के लिए पीछे पड़ा फैन, तापसी पन्नू को आया गुस्सा, बोलीं- हट जाइए..
Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jun, 2024 09:59 AM

तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने अपने काम और खूबसूरती के अलावा अपने गुस्सैल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें कई बार पैपराजी और लोगों की हरकतों पर भड़कते देखा जा चुका है। अब हाल ही में एक बार फिर सेल्फी...
बॉलीवुड तड़का टीम. तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने अपने काम और खूबसूरती के अलावा अपने गुस्सैल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें कई बार पैपराजी और लोगों की हरकतों पर भड़कते देखा जा चुका है। अब हाल ही में एक बार फिर सेल्फी लेने के लिए पीछे पड़े फैन पर तापसी का गुस्सा फूट गया। एक्ट्रेस ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन संग मूवी देखकर थिएटर से बाहर निकल रही थीं। इसी बीच कुछ फैंस फोटोज के लिए उनके पीछे पड़ गए, लेकिन एक्ट्रेस रुकी नहीं। वहीं एक फैन उनका पीछा करते हुए गाड़ी तक पहुंच गया। इस पर एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया और वह कहती है-हट जाइए... इसके बाद तापसी अपनी गाड़ी में बैठकर डोर बंद कर लेती है और वहां से चली जाती हैं।
बता दें, तापसी पन्नू ने इसी साल मार्च में उदयपुर में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियस बो से शादी रचाई है। कपल की तस्वीरें कई दिनों तक इंटरनेट पर छाई रही थीं।
Related Story

बॉयफ्रेंड स्टेबिन संग नूपुर ने की क्रिश्चियन वेडिंग, बहन की शादी में ब्राइड मेड बनी कृति सेनन,...

अक्षय की कार से टक्कर के बाद बीच में ही फंसा ऑटो चालक, बाहर निकालने की लगाता दिखा गुहार, दिल दहला...

मौत से 4 महीने पहले हेमा मालिनी संग 'आस पास' के गाने पर थिरके थे धर्मेंद्र, बिताए थे यादगार पल,...

रोहित सराफ के इस नए लुक के फैन हो जाएंगे आप, क्या नए किरदार की है तैयारी

प्रशांत तमांग का पार्थीव शरीर देख फूट-फूट कर रोईं पत्नी, रोती मां और दिवंगत पिता को देख 4 साल की...

2016 के वायरल ट्रेंड में शामिल हुईं दीया मिर्जा, मैडी–रीना को साथ देख ताजा हुईं फैंस की पुरानी यादें

आमिर खान, इमरान खान और वीर दास के साथ हैप्पी पटेल और दिल्ली बैली की टीम ने फैन मीट में किया धमाल

'मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हो गई हूं..यामी गौतम की 'हक' देख आलिया भट्ट हुईं इम्प्रेस, कहा- आप सोने की...

जबरा फैन ने रजनीकांत के मंदिर में खास अंदाज में मनाया पोंगल, परिवार के साथ की विधिवत पूजा

रानी मुखर्जी की फैन हुईं अनुष्का शर्मा, 'मर्दानी 3' के लिए की सराहना, कहा-देखने के लिए बहुत...