Video Viral: सेल्फी के लिए पीछे पड़ा फैन, तापसी पन्नू को आया गुस्सा, बोलीं- हट जाइए..
Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jun, 2024 09:59 AM

तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने अपने काम और खूबसूरती के अलावा अपने गुस्सैल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें कई बार पैपराजी और लोगों की हरकतों पर भड़कते देखा जा चुका है। अब हाल ही में एक बार फिर सेल्फी...
बॉलीवुड तड़का टीम. तापसी पन्नू बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। अपने अपने काम और खूबसूरती के अलावा अपने गुस्सैल अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं। उन्हें कई बार पैपराजी और लोगों की हरकतों पर भड़कते देखा जा चुका है। अब हाल ही में एक बार फिर सेल्फी लेने के लिए पीछे पड़े फैन पर तापसी का गुस्सा फूट गया। एक्ट्रेस ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं।
दरअसल, हाल ही में तापसी पन्नू अपनी बहन शगुन संग मूवी देखकर थिएटर से बाहर निकल रही थीं। इसी बीच कुछ फैंस फोटोज के लिए उनके पीछे पड़ गए, लेकिन एक्ट्रेस रुकी नहीं। वहीं एक फैन उनका पीछा करते हुए गाड़ी तक पहुंच गया। इस पर एक्ट्रेस को गुस्सा आ गया और वह कहती है-हट जाइए... इसके बाद तापसी अपनी गाड़ी में बैठकर डोर बंद कर लेती है और वहां से चली जाती हैं।
बता दें, तापसी पन्नू ने इसी साल मार्च में उदयपुर में अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मैथियस बो से शादी रचाई है। कपल की तस्वीरें कई दिनों तक इंटरनेट पर छाई रही थीं।
Related Story

रिव्यूज-ए-रेशमिया: हिमेश रेशमिया का प्राइम वीडियो की हेड्स ऑफ स्टेट रिव्यू देख टूट पड़ा इंटरनेट

सोने के मोतियों और रत्नों से जड़ा ब्लाउज पहन अमिताभ की नातिन ने चुराई लाइमलाइट, साड़ी का पल्लू...

बीवी शेफाली की अस्थियों को सीने से लगा खूब रोए पति, विसर्जन के लिए निकले पराग का नहीं देखा जा रहा...

शेफाली जरीवाला का पुराना वीडियो: हाथों में मेहंदी, मांग में सिंदूर और सिर पर चुन्नी...नई-नवेली...

हो गई सबकी बोलती बंदः 'बॉर्डर 2' से बाहर नहीं हुए दिलजीत दोसांझ, सेट से जुड़ा वीडियो शेयर कर...

'बुड्ढा सठिया गया है, सॉलिड गांजा फूंकते हो' अमिताभ बच्चन के पीछे हाथ धोकर पड़े यूजर्स, बिग बी...

'ऐसा पतला क्यों होना जिसमें जान जाए' शेफाली के निधन पर बोलीं राखी सावंत,यूजर्स बोले-'किसी की मौत...

फ्लाइट में कई बार पड़े दौरे..फातिमा सना शेख का शॉकिंग खुलासा, बोलीं- ‘मैं घबरा गई थी, शूटिंग कैंसिल...

OMG! सड़क पर ऐसे कपड़ों में निकलीं एक्ट्रेस, फिर हाथों से छिपाने पड़ें प्राइवेट पार्ट्स, देखें...

लिन लैशराम संग शादी के लिए रणदीप हुड्डा को निभानी पड़ी थी कई कठिन रस्में, बोले-'मुझे कटोरी में...