Edited By Shivani Soni, Updated: 21 Jul, 2024 10:36 AM
अभिनेता राजेंद्र कुमार हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम तो कुछ फिल्में डायरेक्ट भी की थी। वह 60 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में किंग कहलाते थे,
मुंबई: अभिनेता राजेंद्र कुमार हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता हैं, जिन्होंने चार दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया। कई फिल्मों में बतौर एक्टर काम तो कुछ फिल्में डायरेक्ट भी की थी। वह 60 के दशक में एक्टिंग की दुनिया में किंग कहलाते थे, और उनकी एक साथ 6 फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था।
जानकारी के अनुसार, राजेंद्र कुमार की कुछ फिल्में 25-25 हफ्तों तक थिएटर्स में लगी रहती और यही वजह थी, कि उन्हें 'जुबली कुमार' भी कहा जाता था। आज राजेंद्र कुमार की बर्थ एनिवर्सरी है और इस मौके पर उनकी सुपरहिट फिल्मों की को-एक्ट्रेस सायरा बानो ने उन्हें याद किया है। अभिनेत्री सायरा बानो और राजेंद्र कुमार की कई हिट फिल्में दी हैं।
अभिनेत्री सायरा बानो ने राजेंद्र कुमार को याद करते होए। उनकी किसी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और लिखा, 'दिग्गज अभिनेता राजेंद्र कुमार को उनके बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रही हूं जिन्हें जुबली कुमार भी कहते थे. वो सिर्फ एक एक्टर नहीं थे बल्कि लोगों को सिनेमा से प्यार कराने पर मजबूर कर देते थे। आपके साथ मैंने 'झुक गया आसमान', 'आई मिलन की बेला' और 'अमन' जैसी फिल्मों में काम किया और बहुत कुछ सीखा। राजेंद्र जी अच्छे फैमिली फ्रेंड और हमारे शुभचिंतक थे।