Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jun, 2023 05:34 PM
हॉलीवुड एक्ट्रेस क्लो कार्दशियन और उनकी सिस्टर्स अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिन क्लो को उनकी बड़ी सिस्टर कर्टनी कार्दशियन के साथ Disney FYC Fest के दौरान Hulu के द कार्दशियन के लिए एक पैनल में भाग लेते हुए स्पॉट किया गया। इस...
बॉलीवुड तड़का टीम. हॉलीवुड एक्ट्रेस क्लो कार्दशियन और उनकी सिस्टर्स अक्सर अपने लुक को लेकर चर्चा में रहती हैं। बीते दिन क्लो को उनकी बड़ी सिस्टर कर्टनी कार्दशियन के साथ Disney FYC Fest के दौरान Hulu के द कार्दशियन के लिए एक पैनल में भाग लेते हुए स्पॉट किया गया। इस दौरान दोनों बहनों का बेहद ग्लैमरस लुक देखने को मिला और अब उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
क्लो के लुक की बात करें तो इस दौरान वह न्यूड कलर की वन-शोल्डर मिनीड्रेस में अपनी टोंड लेग्स को फ्लॉन्ट करती दिखीं।
इसके साथ उन्होंने मैचिंग कलर की हील्स पेयर की और खुले बालों से लुक को कंप्लीट किया। ओवरऑल लुक में क्लो काफी बोल्ड दिखीं।
वहीं, Kourtney Kardashian इस दौरान ऑल ब्लैक लुक में नजर आईं। डीप नेक ब्लेजर के साथ ट्रांसपेरेंट पैंट में एक्ट्रेस काफी स्टाइलिश लगीं। इसके साथ ही उन्होंने हाथ में छोटा सा एक लग्जरी पर्स भी कैरी किया।
एक साथ दोनों बहनों में जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिल रही है और दोनों कैमरे के सामने शानदार पोज दे रही हैं।