Bollywood Top News: टूट रही है गोविंदा-सुनीता की 38 साल पुरानी शादी! मौत की झूठी खबर पर भड़के एक्टर रजा मुराद

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 03:18 PM

govinda sunita devorce rumors to raza murad death hoax

मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 23वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ बी-टाउन के गलियारों में गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरें छाईं हैं। वहीं दूसरी तरफ मौत की झूठी खबर पर भड़के एक्टर रजा मुराद ने FIR दर्ज करवाई।

मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 23वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ बी-टाउन के गलियारों में गोविंदा और सुनीता अहूजा के तलाक की खबरें छाईं हैं। वहीं दूसरी तरफ मौत की झूठी खबर पर भड़के एक्टर रजा मुराद ने FIR दर्ज करवाई। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर नजर... 

 

'गोविंदा के 10 अफेयर हों तो भी शादी बचेगी' पहलाज निहलानी ने बताया कैसे रहते हैं पति-पत्नी

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। बीते दिन ही खबर आई कि  एक्टर की वाइफ सुनीता आहूजा ने कोर्ट में एक्टर से तलाक का केस फाइल कर रखा है। सुनीता ने अपने पति गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता के आरोप लगाए हैं। इन सब के बीच  फिल्ममेकर पहलाज निहलानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है।

गोविंदा- सुनीता आहूजा के तलाक रूमर्स के बीच बेटे यशवर्धन ने घर में करवाई पूजा, बेटी टीना ने कर दी ऐसी पोस्ट

बी-टाउन के गलियारों में इस समयगोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक के रूमर्स फैले हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक सुनीता आहूजा ने एक्टर से तलाक के लिए फैमिली कोर्ट में अर्जी दी है। वहीं गोविंदा और सुनीता आहूजा की तलाक की चर्चा के बीच कपल के बेटे यशवर्धन आहूजा और बेटी टीना आहूजा ने पहली पोस्ट की है।बेटे यशवर्धन ने इंस्टाग्राम पर घर में एक पूजा कराने की तस्वीर पोस्ट की हैं। 

सुनीता आहूजा संग तलाक की चर्चा के बीच पहली बार एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए गोविंदा, निजी ज़िंदगी में चल रहे तूफ़ान से बेपरवाह दिखे एक्टर

कुछ टाइम पहले रूमर्स फैले थे कि बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 यानि एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के रिश्ते में अनबन हैं और वे तलाक लेने वाले हैं। हालांकि बाद में गोविंदा के वकील ने कहा था कि हां उन्होंने तलाक की अर्जी दी थी लेकिन दोनों में फिर सब ठीक हो गया। सुनीता आहूजा ने भी कई इंटरव्यू में दावा किया कि वे गोविंदा से तलाक नहीं लेंगी।इन सबके बीच एक बार फिर एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं। खबरें हैं कि गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने एक्टर से तलाक लेने का फैसला किया है। उन्होंने मुंबई के एक फैमिली कोर्ट मे इसे लेकर अर्जी भी दाखिल की हैं।पत्नी सुनीता आहूजा से तलाक की अफवाहों के बीच बीती रात एक्टर गोविंदा पहली बार पब्लिकली एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। इस विवाद के बावजूद गोविंदा शांत दिखे और एयरपोर्ट पर उन्होंने पैप्स से गर्मजोशी से बातचीत भी की।

'काश मैं तुझे बचा पाती' दिवंगत बेटे की मौत पर छलका सेलिना जेटली का दर्द

  पूर्व मिस इंडिया रह चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली के बेटे शमशेर को गुजरे 8 साल हो गए हैं। ऐसे में सेलिना ने अपने लाडले की क्रब पर पहुंची। इसके साथ ही उन्होंने अपने दिवंगत बेटे शमशेर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। सेलिना जेटली ने इस पोस्ट में अपने दिवंगत लाडले की पूरी कहानी सुनाई है और बताया है कि उसे बचाने के लिए प्रेग्नेंसी के दौरान वो कितनी परेशान रही थीं। उन्होंने बताया कि वो यूके से लेकर भारत तक इस बीमारी के इलाज के लिए भटकती रहीं, जिसे रेयर बीमारी मानी जाती है।  

मैं अभी जिंदा हूं...मौत की झूठी खबर पर भड़के एक्टर रजा मुराद, दर्ज कराई FIR

  सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन स्टार्स को लेकर कई अफवाहें उड़ती हैं। कभी किसी हसीना की प्रेग्नेंसी की खबर आती है तो कभी किसी स्टार्स के निधन की। हाल ही में दिग्गज एक्टर रजा मुराद के निधन की खबर उड़ी।ऐसे में एक्टर रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु के बारे में एक फर्जी पोस्ट वायरल हु  जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। रजा मुराद ने स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं लेकिन बार-बार ऐसी अफवाहों का खंडन करते-करते वह थक चुके हैं।

 

टूट रही है गोविंदा-सुनीता की 38 साल पुरानी शादी ! एक्टर के वकील ने बता दी सारी सच्चाई

मनोरंजन जगत के गलियारों में इस समय बस यही सवाल गूंज रहा है कि क्या गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक ले रहे हैं? यह सवाल तब से सबके मन में है जब से यह खबर आई थी कि सुनीता आहूजा ने गोविंदा पर "व्यभिचार, क्रूरता और चीटिंग" का आरोप लगाते हुए फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। इन तमाम खबरों के बीच गोविंदा के वकील ने एक्टर और उनकी पत्नी के बीच तलाक की अफवाहो का सच बता दिया। गोविंदा के वकील ललित बिंद्रा ने कहा- "कोई केस नहीं, सब सेटल हो रहा है ये सब लोग पुरानी चीज़ें उठा के डाल रहे हैं।

'तुस्सी बहुत याद आओगे भल्ला जी', जसविंदर भल्ला के निधन पर भावुक हुए अक्षय कुमार

 

22 अगस्त को पंजाबी सिनेमा और कॉमेडी जगत ने एक बड़ा सितारा खो दिया है। पंजाब के मशहूर एक्टर और हास्य कलाकार जसविंदर भल्ला का शुक्रवार को निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक ने एक्टर की जान ली। मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उन्होंने 65 की उम्र में अंतिम सांस ली। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी एक्टर के निधन पर दुख जाहिर किया।

 

ब्राज़ील की पार्टी में बेहोश हो गईं टायला! ग्रैमी विनर पाॅप स्टार को कंधे पर लटका कर भागा सिक्यॉरिटी गार्ड,कार में शख्स की गोद में इस हाल में दिखीं सिंगर

 

साउथ अफ्रीकी पॉप स्टार टायला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में  दिखाया जा रहा है कि कोई गार्ड उन्हें गोद में उठाकर दोड़ते हुए कार तक ले जा रहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि ये घटना 20 अगस्त की सुबह ब्राज़ील के साओ पाउलो में हुई एक पार्टी के दौरान की है जहां सिंगर परफॉर्म कर रही थीं। 

 

अनुपम खेर ने पॉडकास्टर राज शमानी को कहा 'नकली'!  

 

  राज शमानी डिजिटल मीडिया की दुनिया का वो नाम हैं जिन्होंने विजय माल्या का इंटरव्यू लिया था, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आज राज शमानी की गिनती भारत के बेस्ट पॉडकास्टर्स में की जाती हैं। 27 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर ने विजय माल्या के अलावा बिल गेट्स, आमिर खान और कई अन्य आइकॉन का इंटरव्यू करके एक बड़ी फॉलोइंग बनाई है। लगभग एक महीने पहले उन्होंने दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का इंटरव्यू लिया था। अब अनुपम ने हाल ही में एक और इंटरव्यू में पॉडकास्टर पर कटाक्ष किया।हाल ही मे, उन्होंने चलचित्र टॉक्स के साथ एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनके एक बयान ने खूब चर्चा बटोरी।  

 

Bigg Boss 19: गौहर खान के देवर की बिग बाॅस में एंट्री! सलमान खान ने दिखाई पहले कंटेस्टेंट की झलक को लोगों ने कही ये बात

 

टीवी इंडस्ट्री का मोस्ट फेमस और सक्सेसफुल रियालिची शो बिग बाॅस फिर लौट रहा है। सुपरस्टार सलमान खान बिग बॉस 19 लेकर फिर टीवी स्क्रीन पर दबंग अंदाज में दस्तक देने को तैयार हैं, जिसके चलते दर्शकों के बीच शो को लेकर जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। शो का प्रीमियर 24 अगस्त रविवार को होगा। इस बार सीजन 19 की थीम डेमोक्रेसी यानी लोकतंत्र रखी गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए बिग बॉस 19 का घर पूरी तरह से बनाया गया है। अब शो के कंटेस्टेंट की पहली झलक भी सलमान खान ने दिखाई। सलमान ने कंटेस्टेंट की पहली झलक दिखाते हुए टीज़ किया। कैमरे में सीधे देखते हुए उन्होंने कहा,“अच्छा, बड़ी जल्दी है जानने की कि कंटेस्टेंट्स कौन होंगे। इतनी जल्दी इतने सारे लाइक्स... चलो एक कंटेस्टेंट रिवील कर देता हूं।”

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!