मैं अभी जिंदा हूं...मौत की झूठी खबर पर भड़के एक्टर रजा मुराद, दर्ज कराई FIR

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 12:19 PM

actor raza murad files police complaint over death hoax

सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन स्टार्स को लेकर कई अफवाहें उड़ती हैं। कभी किसी हसीना की प्रेग्नेंसी की खबर आती है तो कभी किसी स्टार्स के निधन की। हाल ही में दिग्गज एक्टर रजा मुराद के निधन की खबर उड़ी।ऐसे में एक्टर रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर...

मुंबई: सोशल मीडिया के जमाने में आए दिन स्टार्स को लेकर कई अफवाहें उड़ती हैं। कभी किसी हसीना की प्रेग्नेंसी की खबर आती है तो कभी किसी स्टार्स के निधन की। हाल ही में दिग्गज एक्टर रजा मुराद के निधन की खबर उड़ी।

PunjabKesari

 

ऐसे में एक्टर रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने आरोप लगाया है कि सोशल मीडिया पर उनकी मृत्यु के बारे में एक फर्जी पोस्ट वायरल हु  जिसके कारण उन्हें और उनके परिवार को मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ा। रजा मुराद ने स्पष्ट किया कि वह पूरी तरह स्वस्थ और जीवित हैं लेकिन बार-बार ऐसी अफवाहों का खंडन करते-करते वह थक चुके हैं।

PunjabKesari

 

अपनी मौत की झूठी खबर फैलने के बाद रजा मुराद ने कहा- "मैं अभी जिंदा हूं और पूरी तरह स्वस्थ हूं लेकिन यह बहुत दुख की बात है कि कुछ लोग बिना सोचे-समझे ऐसी अफवाहें फैलाते हैं. मैं इन अफवाहों पर बार-बार सफाई देते हुए थक गया हूं। मुझे दुनिया भर से फोन और संदेश आ रहे हैं। लोग मुझे पोस्ट की स्क्रीनशॉट भी भेज रहे हैं। यह न सिर्फ मेरे लिए बल्कि मेरे परिवार और प्रशंसकों के लिए भी परेशानी का विषय बन गया है।"

PunjabKesari

रजा मुराद ने अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने वालों के खिलाफ अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दी। उनकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैली इस फर्जी पोस्ट की जांच की जा रही है।इसके लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि यह अफवाह किसने और कहाँ से फैलाई।

रजा मुराद अपनी दमदार आवाज और प्रभावशाली एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं।उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'पद्मावत', 'बाजीराव मस्तानी' और 'जोधा अकबर' में यादगार किरदार निभाए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!