ब्राज़ील की पार्टी में बेहोश हो गईं टायला! ग्रैमी विनर पाॅप स्टार को कंधे पर लटका कर भागा सिक्यॉरिटी गार्ड,कार में शख्स की गोद में इस हाल में दिखीं सिंगर

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 01:19 PM

did tyla collapse at brazil party video of bodyguard carrying singer to car

साउथ अफ्रीकी पॉप स्टार टायला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में  दिखाया जा रहा है कि कोई गार्ड उन्हें गोद में उठाकर दोड़ते हुए कार तक ले जा रहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि ये घटना 20 अगस्त की सुबह ब्राज़ील के साओ पाउलो...


लंदन: साउथ अफ्रीकी पॉप स्टार टायला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में  दिखाया जा रहा है कि कोई गार्ड उन्हें गोद में उठाकर दोड़ते हुए कार तक ले जा रहा है।हालांकि बताया जा रहा है कि ये घटना 20 अगस्त की सुबह ब्राज़ील के साओ पाउलो में हुई एक पार्टी के दौरान की है जहां सिंगर परफॉर्म कर रही थीं। 

 

ट्विटर पर कुछ क्लिप्स वायरल हैं जिनमें सिंगर हरे रंग के लिबास में हैं और सिक्यॉरिटी उन्हें कंधे पर उठाकर भाग रहे हैं। इस वीडियो में कार में बैठा कोई शख्स उन्हें अपनी गोद में बिठा लेता और सिंगर अपने होश में नहीं दिख रही हैं। हालांकि इस वीडियो में टायला का चेहरा साफ-साफ नहीं दिख रहा है और न ये कन्फर्म हो पाया है कि ये वही हैं या फिर कोई और।


हालांकि, पार्टी के एक अन्य वीडियो में उन्हें एक अन्य महिला के साथ बातचीत करते और साथ मिलकर एक वीडियो रील बनाते हुए दिखाया गया है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि वो महिला टायला ही थीं। क्लिप में वह पार्टी में जोश से नाचती हुईं और काफी खुश दिखाई दे रही थीं। ऐसे में अब हर किसी के मन में सवाल यही उठ रहा है कि आखिर पार्टी में वो बेहोश क्यों हो गईं।

PunjabKesari
 ये क्लिप उसी दौरान इंटरनेट पर वायरल हुआ जब सिंगर लिल नैस एक्स का लॉस एंजिल्स की सड़कों पर घूमते हुए एक और वीडियो वायरल हुआ। रैपर को संदिग्ध ओवरडोज़ के लिए अस्पताल ले जाया गया और फिर एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के आरोप में उन पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।

अरेस्ट होने के कुछ घंटे बाद TMZ ने तस्वीरे शेयर कीं, जिनमें सिंगर को सुबह लगभग 4 बजे वेंचुरा बुलेवार्ड के 1100 ब्लॉक में केवल अंडरवियर और बूट पहने हुए चलते हुए दिखाया गया था।


 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!