'गोविंदा के 10 अफेयर हों तो भी शादी बचेगी' पहलाज निहलानी ने बताया कैसे रहते हैं पति-पत्नी

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 10:26 AM

when pahlaj nihalani told govinda marriage will survive even after 10 affairs

गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। बीते दिन ही खबर आई कि  एक्टर की वाइफ सुनीता आहूजा ने कोर्ट में एक्टर से तलाक का केस फाइल कर रखा है। सुनीता ने अपने पति गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता के आरोप लगाए...

मुंबई: गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की तलाक की खबरें लंबे समय से चल रही हैं। बीते दिन ही खबर आई कि  एक्टर की वाइफ सुनीता आहूजा ने कोर्ट में एक्टर से तलाक का केस फाइल कर रखा है। सुनीता ने अपने पति गोविंदा पर धोखा देने, अलग रहने और क्रूरता के आरोप लगाए हैं। इन सब के बीच  फिल्ममेकर पहलाज निहलानी का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो गया है।

PunjabKesari

 गोविंदा के कथित अफेयर्स के बारे में लंबे समय से चली आ रही अफवाहों पर बात करते हुए निहलानी ने कहा था, 'सुनो, सुनीता और गोविंदा के अमर प्रेम के बीच कोई नहीं आ सकता। सुनीता अपनी बात कहती हैं और गोविंदा कभी नहीं भटकते। अगर गोविंदा के 10 अफेयर भी हों, तो भी उनकी शादी बची रहेगी।'

PunjabKesari


 पहलाज निहलानी ने आगे बताया- 'वे हमेशा अलग-अलग रहे हैं। वह हमेशा अपनी मीटिंग दूसरे बंगले में करते थे क्योंकि वह देर से सोते हैं। बाकी समय वह हमेशा उनके साथ रहती हैं। उनके पास अभी एक भी फिल्म नहीं है, लेकिन वह रोजाना शो करते हैं और वह उनके व्यावसायिक मामलों को संभालती हैं।'

PunjabKesari

दिलचस्प बात यह है कि सुनीता ने खुद एक बार कहा था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैंहालांकि बाद में उन्होंने अपना रुख स्पष्ट किया।उन्होंने बताया, 'हमारे दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। हम फ्लैट में रहते हैं जबकि गोविंदा अपनी मीटिंग के बाद देर से आते हैं। उन्हें बातें करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करते हैं और उनके साथ बैठकर बातें करते हैं। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ रहते हैं।'


यह कमेंट फिर से सामने आया है क्योंकि हाउटरफ्लाई के अनुसार, सुनीता ने कथित तौर पर दिसंबर 2024 में बांद्रा फैमिली कोर्ट में गोविंदा से तलाक के लिए अर्जी दी थी। हिंदू विवाह अधिनियम के तहत क्रूरता और परित्याग को आधार बनाया गया था। हालांकि, बाद में दावा किया गया कि दोनों के बीच सुलह हो गई है और वे फिर से साथ हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!