अनुपम खेर ने पॉडकास्टर राज शमानी को कहा 'नकली'! बोले- मेरी कही बात काट दी, सब एडिट कर दिया

Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2025 01:39 PM

anupam kher called raj shamani fake podcaster says cut off my words and edited

राज शमानी डिजिटल मीडिया की दुनिया का वो नाम हैं जिन्होंने विजय माल्या का इंटरव्यू लिया था, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आज राज शमानी की गिनती भारत के बेस्ट पॉडकास्टर्स में की जाती हैं। 27 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर ने विजय माल्या के अलावा बिल गेट्स,...

मुंबई: राज शमानी डिजिटल मीडिया की दुनिया का वो नाम हैं जिन्होंने विजय माल्या का इंटरव्यू लिया था, जिसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। आज राज शमानी की गिनती भारत के बेस्ट पॉडकास्टर्स में की जाती हैं। 27 वर्षीय कंटेंट क्रिएटर ने विजय माल्या के अलावा बिल गेट्स, आमिर खान और कई अन्य आइकॉन का इंटरव्यू करके एक बड़ी फॉलोइंग बनाई है। लगभग एक महीने पहले उन्होंने दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर का इंटरव्यू लिया था। अब अनुपम ने हाल ही में एक और इंटरव्यू में पॉडकास्टर पर कटाक्ष किया।हाल ही मे, उन्होंने चलचित्र टॉक्स के साथ एक इंटरव्यू दिया जिसमें उनके एक बयान ने खूब चर्चा बटोरी।

PunjabKesari

अनुपम खेरने पॉडकास्टर से पूछा कि क्या उन्होंने फिल्म देखी है। जब पॉडकास्टर ने 'नहीं' में जवाब दिया। इस पर अनुपम ने कहा- 'आपको अपने मेहमानों को आमंत्रित करने से पहले हमेशा उनके बारे में रिसर्च करना चाहिए और उनकी नई फिल्में देखनी चाहिए। अन्यथा, इसका क्या मतलब है?'

अपने कमेंट के पीछे की वजह बताते हुए अनुपम खेर ने कुछ दिन पहले एक पॉडकास्ट पर हुई एक घटना शेयर की। अनुपम ने सीधे तौर पर राज शमानी का नाम नहीं लिया लेकिन एक्टर की बात से क्लियर था कि वह किसकी बात कर रहे थे। 

 

PunjabKesari

अनुपम खेर ने कहा-'उन्होंने मुझसे पूछा- ''अगर आपको मुझे सलाह देनी हो, तो क्या सलाह देंगे?'' मैंने यह बात अपनी ओर से नहीं कही। फिर मैंने उन्हें एक लंबी सलाह दी।'

 मैंने उनसे कहा- 'बेटा, सफलता को खुद को बदलने मत दो। सफलता का मतलब और अधिक विनम्र होना चाहिए। हालांकि आप विनम्र लगते हैं लेकिन आपके ऑफिस का माहौल अलग लगता है। आप एक छोटे शहर से आए हैं और यह सादगी बनी रहनी चाहिए।'

 उस आदमी को 'नकली' बताते हुए अनुपम ने कहा- 'इसका मतलब है कि वह नकली है क्योंकि आपने मुझसे सलाह मांगी थी और फिर आपने मेरे द्वारा कही गई बात को काट दिया। जब भी मैं उसे असलियत के बारे में बात करते सुनता हूं तो मैं हमेशा उस पर सवाल उठाता हूं।'

फिलहाल राज शमानी की इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

बता दें कि राज शमानी सबसे अधिक मांग वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक होने के अलावा, राज संयुक्त राष्ट्र युवा सभा में सबसे कम उम्र के भारतीय वक्ताओं में से एक हैं और 4 बार TEDx स्पीकर रह चुके हैं।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!