Edited By suman prajapati, Updated: 30 Aug, 2023 03:36 PM
पूरे देश में इस वक्त रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बंधती हैं। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इस खास पर्व को धूमधाम से मनाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी प्यारी बहना के लिए...
बॉलीवुड तड़का टीम. पूरे देश में इस वक्त रक्षा बंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बंधती हैं। आम लोगों के साथ-साथ स्टार्स भी इस खास पर्व को धूमधाम से मनाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर अक्षय कुमार ने अपनी प्यारी बहना के लिए एक पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया है।
अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहन अलका भाटिया के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- 'जे तू मेरे नाल है ते ज़िंदगी विच सब चंगा ♥️ मेरी बहन, पहले दिन से ही मेरी ताकत का पिलर है। इसके साथ ही उन्होंने हैप्पी रक्षा बंधन भी लिखा।'
इस तस्वीर में अक्षय अपनी बहन को बाहों में लिए बेहद खुश नजर आ रहे हैं। वहीं अलका भी भाई की तरफ देखते हुए खूब हंस रही हैं। फैंस एक्टर के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
काम की बात करें तो अक्षय कुमार को 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म ओएमजी 2 में देखा गया था। इस फिल्म में एक्टर पंकज त्रिपाठी भी अहम रोल में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।