Edited By suman prajapati, Updated: 08 Nov, 2023 12:09 PM

अपने बोल्ड फैशनसेंस को लेकर जानी-जाने वाली उर्फी जावेद को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। हाल ही में उर्फी फेक अरेस्ट वीडियो विवाद को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। वहीं, अब यह एक्ट्रेस पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुईं, जहां से...
बॉलीवुड तड़का टीम. अपने बोल्ड फैशनसेंस को लेकर जानी-जाने वाली उर्फी जावेद को सुर्खियों में रहना अच्छे से आता है। हाल ही में उर्फी फेक अरेस्ट वीडियो विवाद को लेकर खूब चर्चा में आई थीं। वहीं, अब यह एक्ट्रेस पंजाब के अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर में नतमस्तक हुईं, जहां से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही हैं।
उर्फी जावेद ने बुधवार सुबह अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें देखा जा सकता है कि वह दोनों हाथ जोड़ गुरुद्वारे के दर्शन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने वहां भजन कीर्तन सुना और प्रसाद भी ग्रहण किया। उर्फी जावेद के साथ इस दौरान उनकी छोटी बहन डॉली जावेद भी साथ नजर आईं। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में वाहेगुरू लिखा है।

इन फोटो में हमेशा अतरंगे लुक में दिखने वाली उर्फी का संस्कारी और ट्रेडिशनल लुक देखने को मिल रहा है। पिंक सूट के साथ वह सिर पर दुपट्टा लिए भी नजर आ रही हैं।
एक्ट्रेस की ये तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं और यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ''अरे भईया ये क्या देख लिया है।'' दूसरे यूजर ने लिखा है- ''आप ऐसे कपड़े भी पहनती हैं।'' एक अन्य यूजर ने लिखा है- ''ये उर्फी जावेद ही हैं ना या कोई और।'' इस तरह ही अन्य कइयों ने भी मजेदार कमेंट्स किए।