आइरा-नूपुर की वेडिंग पार्टी में 90s की हीरोइनों का शानदार मिलन, 'ड्रीम गर्ल' हेमा के माथे को चूम रेखा ने लूटी महफिल

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jan, 2024 04:30 PM

rekha kisses to hema malini at ira khan nupur shikhare wedding party

आमिर खान की बेटी आइरा खान और दामाद नूपुर शिखरे ने 13 जनवरी की शाम मुंबई में ग्रेंड वेडिंग पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। पार्टी में दिग्गज स्टार्स से लेकर यंग जुवा एक्टर-एक्ट्रेसेस रंग जमाते नजर आए। वहीं पार्टी में 90 के...

बॉलीवुड तड़का टीम. आमिर खान की बेटी आइरा खान और दामाद नूपुर शिखरे ने 13 जनवरी की शाम मुंबई में ग्रेंड वेडिंग पार्टी दी, जिसमें बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे शामिल हुए। पार्टी में दिग्गज स्टार्स से लेकर यंग जुवा एक्टर-एक्ट्रेसेस रंग जमाते नजर आए। वहीं पार्टी में 90 के दशक की एक्ट्रेसेस भी अलग ही महफिल लूटती दिखीं। दिग्गज एक्ट्रेस रेखा और हेमा मालिनी अपने उपस्थिति से सबका ध्यान खींचती दिखीं, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।

PunjabKesari


पार्टी में 'सदाबहार' एक्ट्रेस रेखा और 'ड्रीम गर्ल' हेमा मालिनी कैमरे के लिए एक साथ पोज देती नजर आईं।

PunjabKesari

 

इस दौरान रेखा ने हेमा के माथे पर किस किया और दोनों कान में कुछ खट्टी-मीठी बातें भी करती नजर आईं। एक साथ 90s की एक्ट्रेस ने जबरदस्त बॉन्ड देखने को मिला। दोनों एक्ट्रेसेस की इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।

 

बता दें आमिर खान की बेटी आइरा खान 3 जनवरी को मंगेतर नूपुर शिखरे संग कोर्ट मैरिज की थी। इसके बाद 10 जनवरी को कपल ने उदयपुर में क्रिश्चियन वेडिंग की और बीती रात मुंबई में स्टार्स को ग्रेंड पार्टी दी।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!