Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2023 10:19 AM
टीवी सीरियल प्यार को क्या नाम दूं से फेमस हुए बरुण सोबती के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर की पत्नी पशमीन मनचंदा ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद कपल दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं। इससे पहले उनके एक बेटी है, जिसका कपल ने 2019 में...
बॉलीवुड तड़का टीम. टीवी सीरियल 'प्यार को क्या नाम दूं' से फेमस हुए बरुण सोबती के घर खुशियों ने दस्तक दी है। एक्टर की पत्नी पशमीन मनचंदा ने बेटे को जन्म दिया है। बेटे के जन्म के बाद कपल दूसरे बच्चे के पेरेंट्स बन गए हैं। इससे पहले उनके एक बेटी है, जिसका कपल ने 2019 में स्वागत किया था। अब घर में बेटे की किलकारी गूंजने के बाद फैंस बरुण और पशमीन को खूब बधाइयां दे रहे हैं।
हाल ही में मीडिया को दिए इंटरव्यू में बरुण सोबती ने बच्चे के स्वागत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर पिता बन गए हैं।
बता दें, इससे पहले बरुण सोबती और पश्मीन मनचंदा को 4 साल की एक बेटी है, जिसका नाम उन्होंने सिफत रखा है। अब बरुण सोबती और पश्मीन मनचंदा को बेटा हुआ है। दोनों ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा सोशल मीडिया पर नहीं की थी, लेकिन जब बीते दिनों बरुण और पश्मीन ने दलजीत कौर की शादी में भाग लिया था, तो इस अवसर पर कई लोगों ने कयास लगाए थे कि दोनों जल्द माता-पिता बनने वाले हैं।
बता दें, पश्मीन मनचंदा एक्टर सोबती की बचपन की दोस्त हैं। दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे को जानते हैं। लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप के बाद दोनों ने 12 दिसंबर 2010 में एक गुरुद्वारे में शादी की। इसके बाद 2019 में उनको बेटी हुई थी।
काम की बात करें तो बरुण सोबती ने 2009 में सीरियल 'श्रद्धा' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वो 'इस प्यार को क्या नाम दूं' शो से पॉपुलर हुए थे। इसके अलावा वह 'दिल मिल गए' में नजर आ चुके हैं। टीवी सीरियल्स के अलावा उन्होंने 'असुर', 'द ग्रेट इंडियन डिसफंक्शनल फैमिली' और 'तन्हाइयां' समेत कई ओटीटी सीरीज में भी काम कर चुके हैं। वहीं आखिरी बार एक्टर को Zee5 की 'जांबाज हिंदुस्तान के' में देखा गया था।