मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं मेरे बच्चे...Preity Zinta ने बताई जुड़वा बच्चों का चेहरा छिपाने की वजह, बोलीं-'नहीं चाहती मेरी वजह से उन्हें परेशानी..

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 10:57 AM

why preity zinta hide faces of her twin children actress revealed reason

बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा साल 2021 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों (बेटी और बेटा) का स्वागत किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अभी तक प्रीति ने अपने बच्चों का चेहरा दुनिया के सामने...

मुंबई: बॉलीवुड की डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा साल 2021 में सरोगेसी के जरिए दो जुड़वा बच्चों (बेटी और बेटा) का स्वागत किया था, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अक्सर वो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हालांकि, अभी तक प्रीति ने अपने बच्चों का चेहरा दुनिया के सामने रिवील नहीं किया है।

PunjabKesari

हाल ही में एक्ट्रेस ने होली सेलिब्रेशन की फोटोज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की।हर बार की तरह इस बार भी एक्ट्रेस ने अपने जुड़वा बच्चों का फेस रिवील नहीं किया। अब फैंस ने इसे लेकर एक्ट्रेस से सवाल किया।

 

PunjabKesari

 

एक्ट्रेस ने फैंस का जवाब देते हुए बताया कि आखिर क्यों वो अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं करती हैं?एक यूजर ने लिखा कि आपने जय और जिया के चेहरे क्यों छिपाए हैं? वहीं एक्ट्रेस ने इसका जवाब भी दिया। उन्होंने कहा-मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हूं मेरे बच्चे नहीं। मैं चाहती हूं कि वो बड़े होने तक अपने बचपन का आनंद लें। मैं नहीं चाहती कि मेरी वजह से उन्हें निजी जिंदगी में कोई परेशानी हो। वहीं फैंस ने भी एक्ट्रेस के इस फैसले का समर्थन किया।

बता दें प्रीति जल्द ही बॉलीवुड में फिर से वापसी करने जा रही हैं। वो राजकुमार संतोषी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘लाहौर 1947’ में काम कर रही हैं। फिल्म से प्रीति लंबे समय बाद स्क्रीन पर वापसी करेंगी। वहीं मूवी में प्रीति के साथ-साथ सनी देओल , शबाना आजमी, अली फजल और करण देओल भी नजर आने वाले हैं।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!