Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Oct, 2020 03:43 PM
साल 2020 की 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते भी ''कुंडली भाग्य'' शो पहले स्थान पर बना हुआ है। बिग बॉस 14, नागिन 5 और केबीसी 12 शोज टॉप 5 में अपनी जगह नही बना पाए हैं। पिछली बार बिग बॉस 13 ने टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन...
मुंबई. साल 2020 की 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते भी 'कुंडली भाग्य' शो पहले स्थान पर बना हुआ है। बिग बॉस 14, नागिन 5 और केबीसी 12 शोज टॉप 5 में अपनी जगह नही बना पाए हैं। पिछली बार बिग बॉस 13 ने टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन इस बार को बिग बॉस 14 टॉप 5 में शामिल ही नही हो पाया है। आइए देखते हैं टीआरपी लिस्ट....
कुंडली भाग्य
इस हफ्ते नंबर 1 पर कुंडली भाग्य रहा है। कुंडली भाग्य लगातार कई हफ्तों से नंबर 1 पर बना हुआ है। धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का यह शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।
अनुपमा
राजन शाही का नया शो 'अनुपमा' घर-घर में पसंद किया जा रहा है। रुपाली गांगुली स्टारर शो इस बार भी दूसरे नम्बर पर है। अनुपमा शो ने बहुत कम समय में अच्छी जगह बना ली है।
कुमकुम भाग्य
कुमकुम भाग्य इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है। पिछले हफ्ते सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया शो चौथे स्थान पर था। लेकिन इस हफ्ते इसने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली।
इंडियाज बेस्ट डांसर
मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नोरा फतेही ने उनकी जगह ली थी जिससे शो चर्चा में आ गया था। अब मलाइका ने रिकवर होकर दोबारा शो पर वापसी कर ली है। फैंस का शो को देखने का उत्साह दोबारा बढ़ गया है। इसका फायदा टीआरपी लिस्ट में देखने को मिल रहा है। ये शो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते 5वें स्थान पर है। पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था अब ये पांचवें नंबर पर आ गया है। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा की बिग बॉस 14 कब टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में अपनी जगह बना पाता है।