टीआरपी लिस्ट 40वां हफ्ता:टॉप 5 में जगह नही बना पाया BB14, सास-बहू सीरियल्स ने मारी बाजी

Edited By Smita Sharma, Updated: 17 Oct, 2020 03:43 PM

trp list kundali bhagya and anupamaa on top bb14 failed to enter in top 5

साल 2020 की 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते भी ''कुंडली भाग्य'' शो पहले स्थान पर बना हुआ है। बिग बॉस 14, नागिन 5 और केबीसी 12 शोज टॉप 5 में अपनी जगह नही बना पाए हैं। पिछली बार बिग बॉस 13 ने टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन...

मुंबई. साल 2020 की 40वें हफ्ते की टीआरपी लिस्ट जारी हो चुकी है। इस हफ्ते भी 'कुंडली भाग्य' शो पहले स्थान पर बना हुआ है। बिग बॉस 14, नागिन 5 और केबीसी 12 शोज टॉप 5 में अपनी जगह नही बना पाए हैं। पिछली बार बिग बॉस 13 ने टीआरपी के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। लेकिन इस बार को बिग बॉस 14 टॉप 5 में शामिल ही नही हो पाया है। आइए देखते हैं टीआरपी लिस्ट....


कुंडली भाग्य 

PunjabKesari


इस हफ्ते नंबर 1 पर कुंडली भाग्य रहा है। कुंडली भाग्य लगातार कई हफ्तों से नंबर 1 पर बना हुआ है। धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या का यह शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है।


अनुपमा

PunjabKesari


राजन शाही का नया शो 'अनुपमा' घर-घर में पसंद किया जा रहा है। रुपाली गांगुली स्टारर शो इस बार भी दूसरे नम्बर पर है। अनुपमा शो ने बहुत कम समय में अच्छी जगह बना ली है।

 

कुमकुम भाग्य

PunjabKesari


कुमकुम भाग्य इस हफ्ते तीसरे नंबर पर है। पिछले हफ्ते सृति झा और शब्बीर आहलूवालिया शो चौथे स्थान पर था। लेकिन इस हफ्ते इसने टॉप 3 में अपनी जगह बना ली।


इंडियाज बेस्ट डांसर

PunjabKesari


मलाइका अरोड़ा के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद नोरा फतेही ने उनकी जगह ली थी जिससे शो चर्चा में आ गया था। अब मलाइका ने रिकवर होकर दोबारा शो पर वापसी कर ली है। फैंस का शो को देखने का उत्साह दोबारा बढ़ गया है। इसका फायदा टीआरपी लिस्ट में देखने को मिल रहा है। ये शो इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है।


तारक मेहता का उल्टा चश्मा

PunjabKesari


फेमस कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' इस हफ्ते 5वें स्थान पर है। पिछले हफ्ते ये शो तीसरे नंबर पर था अब ये पांचवें नंबर पर आ गया है। वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा की बिग बॉस 14 कब टीआरपी लिस्ट के टॉप 5 में अपनी जगह बना पाता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!