Edited By suman prajapati, Updated: 06 Jan, 2026 01:03 PM

एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के एक्स पति व जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा के प्यार में हैं। वो कई बार सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड संग फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा चुके हैं। वहीं, हाल ही में एक लेटेस्ट इवेंट में...
मुंबई. एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक के एक्स पति व जाने माने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या इन दिनों मॉडल माहिका शर्मा के प्यार में हैं। वो कई बार सोशल मीडिया पर गर्लफ्रेंड संग फोटोज शेयर कर अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा चुके हैं। वहीं, हाल ही में एक लेटेस्ट इवेंट में स्पॉट हुए इस कपल की तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है, जहां माहिका और हार्दिक ट्विनिंग कर पहुंचे। कपल की इन तस्वीरों की सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा हो रही है।
दरअसल, बीती रात रिलायंस फाउंडेशन की ओर से ‘यूनाइटेड इन ट्रायम्फ’ कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां भारतीय खेल जगत की बड़ी उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। इस इवेंट में हार्दिक अपनी गर्लफ्रेंड माहिका का हाथ थाम पहुंचे, जहां से दोनों की तस्वीरें इंटरनेट पर आते ही वायरल हो गईं।
इवेंट में हार्दिक ने गर्लफ्रेंड संग बेहद स्टाइलिश एंट्री की। जहां माहिका ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस में बेहद हॉट एंड स्टनिंग लगीं। वहीं, हार्दिक ब्लैक ब्लेजर, शर्ट और पैंट में डैंशिंग दिखे। कैमरे के सामने यह कपल हाथों में हाथ थामे पोज देता दिखा। एक साथ दोनों की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिली।
हार्दिक-माहिका की लव स्टोरी
बता दें, हार्दिक और माहिका के रिश्ते की चर्चा पिछले साल अक्टूबर से चल रही थीं। अफवाहों के कुछ ही हफ्तों बाद क्रिकेटर ने अपने रिश्ते की पुष्टि कर दी और दोनों एयरपोर्ट और छुट्टियों पर साथ नजर आए। हार्दिक ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर माहिका के साथ कई तस्वीरें शेयर कर अपना रिलेशनशिप कंफर्म किया।
नताशा स्टेनकोविक से हुई थी शादी
बता दें, इससे पहले हार्दिक पांड्या की शादी एक्ट्रेस व मॉडल नताशा स्टेनकोविक से हो चुकी है। दोनों ने 2020 में शादी की थी और जुलाई 2023 में अलग हो गए।