Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2026 05:10 PM

आदित्य धर के निर्देशन में बनीं रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को पर्दे पर रिलीज हुई थी और आज इसको रिलीज हुए एक महीना पूरा हो गया है। इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दबदबा बनाए हुए है। रिलीज के पहले दिन से लेकर 31वें दिन...
मुंबई. आदित्य धर के निर्देशन में बनीं रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर, 2025 को पर्दे पर रिलीज हुई थी और आज इसको रिलीज हुए एक महीना पूरा हो गया है। इसके बावजूद भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त दबदबा बनाए हुए है। रिलीज के पहले दिन से लेकर 31वें दिन तक फिल्म की कमाई में लगातार मजबूती देखने को मिली और इसने बेहद कम समय में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। शानदार प्रदर्शन के दम पर ‘धुरंधर’ अब भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप 5 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘धुरंधर’ ने महज 31 दिनों में दुनियाभर में 1207 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओवरसीज मार्केट में भी शानदार कारोबार किया, जिससे इसकी कुल वर्ल्डवाइड कमाई में तेजी से इजाफा हुआ। इसी के साथ फिल्म ने कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर ‘केजीएफ चैप्टर 2’ के लाइफटाइम वर्ल्डवाइड कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।
इतिहास रचते हुए ‘धुरंधर’ अब उन चुनिंदा फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है, जिन्होंने वैश्विक स्तर पर 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन के आधार पर टॉप 5 हाईएस्ट ग्रोसिंग भारतीय फिल्मों की बात करें तो यह लिस्ट इस प्रकार है-
1.आमिर खान की ‘दंगल’ – 2070 करोड़
2.प्रभास की ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’ – 1788 करोड़
3.अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2: द रूल’ – 1742 करोड़
4.एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ – ₹1230 करोड़
5.रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ – 1207 करोड़
गौरतलब है कि ये सभी आंकड़े पूरी तरह से वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर आधारित हैं, न कि केवल भारत में हुई कमाई पर। ‘धुरंधर’ की यह सफलता न सिर्फ रणवीर सिंह के करियर के लिए एक बड़ा माइलस्टोन साबित हुई है, बल्कि भारतीय सिनेमा की वैश्विक लोकप्रियता को भी एक बार फिर मजबूत करती है।