Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2026 05:16 PM

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज और फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति और बच्चों संग मस्ती भरे वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों अर्चना अपने पति परमीत सेठी संग लंदन में वेकेशन...
मुंबई. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की जज और फेमस एक्ट्रेस अर्चना पूरन सिंह अपने मजाकिया अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपने पति और बच्चों संग मस्ती भरे वीडियो शेयर करती रहती हैं। इन दिनों अर्चना अपने पति परमीत सेठी संग लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच सेठी ने एक्ट्रेस से ऐसा मजाक किया, जिससे चिढ़कर अर्चना पूरन सिंह ने भी तलाक की धमकी दे डाली। अब उनका ये मजाकिया अंदाज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, अर्चना पूरन सिंह, परमीत सेठी और उनके दोनों बेटे जब गर्लफ्रेंड्स के साथ एक अमयूजमेंट पार्क में एक पॉड में घुसे, तो परमीत ने एक टॉयलेट जोक मारा। इस दौरान हंसी की बजाए अर्चना को बुरा लग गया और उन्होंने तुरंत परमीत से कहा, 'इस बात पे डिवोर्स हो सकता है।'
अर्चना ने कहा कि उन्हें अश्लील जोक्स बिल्कुल पसंद नहीं हैं। परमीत फिर भी मजाक के मूड में दिखे और अर्चना से बोले, 'इसीलिए तो मैं ये करता हूं।' इस पर अर्चना हंस पड़ीं और फिर कहा कि वह बिल्कुल भी सीरियस नहीं थीं, बल्कि मजाक कर रही थीं। अर्चना बोलीं, 'मुझे लगता है कि मैं इस जोक पर उनसे तलाक ले सकती हूं। मुझे लगता है कि ये जायज है।'
अर्चना-परमीत की लव स्टोरी
बता दें, अर्चना पूरन सिंह और परमीत सेठी ने शादी से पहले काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया था और लिव-इन में भी रहे थे। इसके कुछ सालों बाद फिर कपल ने साल 1992 में शादी कर ली थी। शादी के बाद उन्होंने दो बेटों का स्वागत किया। यह कपल अक्सर सोशल मीडिया पर एक दूजे संग मस्ती-मजाक करता नजर आता है।