Edited By suman prajapati, Updated: 30 Aug, 2024 04:18 PM
हेमा समिति की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद विभिन्न निर्देशकों और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। तब से मलयालम फिल्म जगत की कई हस्तियों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इसी बीच केरल पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम फिल्म...
बॉलीवुड तड़का टीम. हेमा समिति की रिपोर्ट में किए गए खुलासों के बाद विभिन्न निर्देशकों और एक्टर्स पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगे हैं। तब से मलयालम फिल्म जगत की कई हस्तियों के खिलाफ प्राथमिकियां दर्ज की गई हैं। इसी बीच केरल पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में मलयालम फिल्म एक्टर जयसूर्या के खिलाफ 48 घंटे के भीतर दूसरा मामला दर्ज किया है। यह मामला एक एक्ट्रेस द्वारा यौन शोषण के आरोप लगाए जाने के बाद दर्ज किया गया है। जयसूर्या के खिलाफ इससे पहले 28 अगस्त को यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस ने बताया कि जयसूर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से उस पर हमला करना या आपराधिक बल का प्रयोग) के तहत नयी प्राथमिकी बृहस्पतिवार को यहां करमना पुलिस थाने में दर्ज की गई। उसने बताया कि एक्ट्रेस की शिकायत के आधार पर जयसुर्या के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 सी भी लगाई गई है, जो ताक-झांक करने से संबंधित है।
महिला ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि 2012-2013 के दौरान थोडुपुझा के निकट एक फिल्म के सेट पर जयसूर्या ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। तिरुवनंतपुरम में छावनी पुलिस ने बृहस्पतिवार को पुष्टि की कि जयसूर्या के खिलाफ एक अन्य मामले में इसी धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।
इससे पहले मलयालम फिल्मों के जाने माने एक्टर और सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक एम. मुकेश के खिलाफ बुधवार को बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। मुकेश पर एक एक्ट्रेस ने आरोप लगाया है कि अभिनेता ने कई साल पहले उसका यौन उत्पीड़न किया था जिसके आधार पर यह मामला दर्ज किया गया। तो वहीं, तिरुवनंतपुरम ‘म्यूजियम पुलिस' ने आठ साल पहले एक होटल में एक एक्ट्रेस से बलात्कार करने के आरोप में अभिनेता सिद्दीकी के खिलाफ बुधवार को मामला दर्ज किया था।