Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Oct, 2020 02:23 PM

कोरोना की वजह से अयोध्या की रामलीला इस बार ऑनलाइन दिखाई जा रही है। इतिहास में पहली बार इस रामलीला में दर्शकों के आने पर रोक है। इस बार रामलीला में असरानी, मनोज तिवारी, रविकिशन, विंदू दारा सिंह और शाहनवाज जैसे बड़े एक्टर काम कर रहे हैं।भोजपुरी और...
मुंबई: कोरोना की वजह से अयोध्या की रामलीला इस बार ऑनलाइन दिखाई जा रही है। इतिहास में पहली बार इस रामलीला में दर्शकों के आने पर रोक है। इस बार रामलीला में असरानी, मनोज तिवारी, रविकिशन, विंदू दारा सिंह और शाहनवाज जैसे बड़े एक्टर काम कर रहे हैं।भोजपुरी और बॉलीवुड एक्टर से नेता बने गोरखपुर सदर सांसद रवि किशन इस रामलीला में अहम किरदार में दिखे।
अयोध्या की वर्चुअल रामलीला में रवि किशन ने प्रभु श्रीराम के छोटे भाई भरत का किरदार निभा रहे हैं। इस दौरान की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। रामलीला में उनके द्वारा निभाए गए किरदार की जमकर तारीफ हो रही है।

कुछ लोगों को तो यही लगने लगा कि सचमुच यह भगवान राम के भाई भरत ही हैं। एक्टर और सांसद रवि किशन ने इस रामलीला की और अपने भरत के अवतार की कुछ तस्वीरों अपने ट्विटर पर शेयर की हैं। जहां उन्होंने एक चौपाई लिखी हुई है। लिखा- भरत सरिस को राम सनेही। जगु जप राम रामु जप जेही।

बता दें कि रामलीला से पहले सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए न्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के लिए भी अलग से सेंसर बोर्ड बनाने का मुद्दा संसद में उठाएंगे। इसके जरिए जो भी अश्लील गाने लिखेगा या गाएगा, उस पर कानूनी कार्रवाई होगी। अश्लील एलबम बनाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
