Edited By Smita Sharma, Updated: 30 Jun, 2021 02:30 PM
: 90 दशक की एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं,लेकिन अक्सर वो फैमिली के साथ कही न कही स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हो जाती है। हाल ही में रवीना टंडन को बेटी राशा थडानी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान रवीना डेनिम लुक में जबरदस्त लग रही थीं। ओपन...
मुंबई: 90 दशक की एक्ट्रेस भले ही फिल्मों से दूर हैं,लेकिन अक्सर वो फैमिली के साथ कही न कही स्टाइलिश अंदाज में स्पॉट हो जाती है। हाल ही में रवीना टंडन को बेटी राशा थडानी के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया।
इस दौरान रवीना डेनिम लुक में जबरदस्त लग रही थीं। ओपन हेयर्स शेड्स उनके लुक को चार-चांद लगा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गम बूट्स पेयर किए थे।
वहीं राशा की बात करें तो वह ब्लैक क्राॅप टाॅप के साथ मैचिंग स्किनफिट जैगिंग में कमाल की लग रही थी। राशा ने भी अपने लुक को ओपन हेयर्स से कंप्लीट किया था।
तस्वीरों में मां-बेटी के बीच जबरदस्त बाॅन्डिंग साफ नजर आ रही है। 16 साल की राशा बिल्कुल अपनी मां रवीना की तरह दिखती है। फैंस राशा और रवीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो रवीना जल्द ही केजीएफ के चैप्टर 2 में नजर आएंगी। इसमें संजय दत्त और साउथ स्टार यश मुख्स भूमिका में हैं।