नए साल में कियारा की फर्स्ट पब्लिक अपीयरेंस, ऑफ व्हाइट ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेजर में दिखीं बेहद ग्रेसफुल

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2026 03:32 PM

kiara first public appearance of new year looking graceful in off white dress

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले साल 2025 में अपने मां बनने और अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर खूब चर्चा में रहीं। टॉक्सिक से उनका फर्स्ट लुक भी रिवील हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया। वहीं, अब कियारा को नए साल 2026 में पहली बार पब्लिक प्लेस पर देखा...

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी पिछले साल 2025 में अपने मां बनने और अपकमिंग फिल्म टॉक्सिक को लेकर खूब चर्चा में रहीं। टॉक्सिक से उनका फर्स्ट लुक भी रिवील हुआ था, जिसे खूब पसंद किया गया। वहीं, अब कियारा को नए साल 2026 में पहली बार पब्लिक प्लेस पर देखा गया, जहां वो फिल्म के शूट के लिए स्पॉट हुई थीं। अब न्यू मॉम का ये लुक सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

PunjabKesari
 


लुक की बात करें तो इस दौरान कियारा आडवाणी ऑफ व्हाइट मैक्सी ड्रेस के साथ मैचिंग ब्लेजर पहने नजर आईं और साथ में मैचिंग कलर का पर्स कैरी किया।

PunjabKesari

 

खुले बालों के साथ चश्मा लगाकर उन्होंने लुक को कंप्लीट किया, उनका सिंपल और ग्रेसफुल स्टाइल साफ झलक रहा है।

PunjabKesari


तस्वीरों में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस पैपराजी के लिए पोज देती हैं और नए साल की शुभकामनाएं भी देती हैं। बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस शूट के सिलसिले में बाहर निकली थीं। फैंस को उनका यह फ्रेश और नेचुरल अंदाज काफी पसंद आ रहा है। कई यूजर्स ने लिखा कि बिना मेकअप के भी कियारा बेहद खूबसूरत लगती हैं, वहीं कुछ ने उनकी फिटनेस और कॉन्फिडेंस की तारीफ की।

PunjabKesari

‘टॉक्सिक’ में अहम भूमिका में आएंगी नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो कियारा आडवाणी जल्द ही साउथ सुपरस्टार यश के साथ फिल्म ‘टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स’ में नजर आने वाली हैं। हाल ही में फिल्म में उनके किरदार का फर्स्ट लुक रिलीज किया गया था, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है। फिल्म का निर्देशन गीतू मोहनदास कर रही हैं और यह एक पीरियड गैंगस्टर ड्रामा बताई जा रही है।

PunjabKesari

फिल्म की कहानी गोवा के बैकड्रॉप में एक ड्रग कार्टेल की दुनिया के इर्द-गिर्द घूमती है। यश इसमें एक खतरनाक और दमदार किरदार निभाते दिखेंगे, जबकि कियारा ‘नादिया’ के रोल में नजर आएंगी। उनके लुक से साफ है कि वह फिल्म में एक सर्कस परफॉर्मर की भूमिका निभा रही हैं। वहीं, नयनतारा फिल्म में ‘गंगा’ नाम के किरदार में दिखाई देंगी, जिन्हें यश की बहन बताया जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!