Edited By Smita Sharma, Updated: 10 Oct, 2024 09:06 AM
जहां एक तरफ सारा देश नवरात्रि के उत्सव में डूबा था तभी अचानक रतन टाटा के निधन की खबर आई। इस खबर ने हर किसी को गहरा सदमा दे दिया। बुधवार 9 अक्टूबर को रात 11 बजे रतन टाटा ने 86 की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली।मां दुर्गा के...
मुंबई: जहां एक तरफ सारा देश नवरात्रि के उत्सव में डूबा था तभी अचानक रतन टाटा के निधन की खबर आई। इस खबर ने हर किसी को गहरा सदमा दे दिया। बुधवार 9 अक्टूबर को रात 11 बजे रतन टाटा ने 86 की उम्र में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में आखिरी सांस ली।
मां दुर्गा के शेर श्री रतन टाटा ने अपने काम से, और बदलाव लाने के लिए लाखों दिलों को छुआ। रतन टाटा की अचानक मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर कई फिल्मी और राजनीतिक हस्तियों ने रतन टाटा की निधन पर शोक जताया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
रतन टाटा की एक्स-गर्लफ्रेंड, खास दोस्त और एक्ट्रेस सिमी ग्रेवाल को भी उमनके के निधन से बड़ा झटका लगा। उन्होंने रतन टाटा के लिए एक रूला देने वाली पोस्ट भी शेयर की है। सिमी ग्रेवाल कभी रतन टाटा से प्यार करती थीं और अच्छा दोस्त मानती थीं। पर क्या पता था कि उनका यह दोस्त 86 साल की उम्र में अचानक ही उन्हें अलविदा कह जाएगा। सिमी ने अपने शो Rendezvous with Simi Garewal से रतन टाटा के साथ वाली तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा-'वो कहते हैं कि तुम चले गए। तुम्हारा नुकसान सहन करना बहुत मुश्किल है.. बहुत ही मुश्किल। अलविदा मेरे दोस्त।'
गौबलब है कि सिमी ग्रेवाल कभी रतन टाटा से बेहद प्यार करती थीं। यह बात उन्होंने साल 2011 में एक वेबपोर्टल को दिए इंटरव्यू में ये बात कबूल की थी। सिमी ग्रेवाल से रतन टाटा संग उनके कनेक्शन को लेकर सवाल पूछा गया था। जवाब में एक्ट्रेस ने कहा था कि उन्होंने कुछ वक्त के लिए रतन टाटा को डेट किया था। बाद में उनका ब्रेकअप हो गया पर वो हमेशा अच्छे दोस्त रहे।
बताया जाता है कि सिमी ग्रेवाल और रतन टाटा एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे पर किसी कारण उनका रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया। बाद में जब रतन टाटा सिमी ग्रेवाल के शो का हिस्सा बने थे तो करियर से लेकर लव लाइफ और निजी जिंदगी पर दिलचस्प खुलासे किए थे। रतन टाटा और सिमी ग्रेवाल रिश्ता टूटने के बाद भी हमेशा अच्छे दोस्त बने रहे।
इस हफ्ते की शुरुआत में रतन टाटा के बीमार होने के रूमर्स इंटरनेट पर फैल गए थे लेकिन उन्होंने दावों को खारिज कर दिया और कहा कि उनकी उम्र से संबंधित स्थितियों के कारण यह सिर्फ एक रेग्यूलर मेडिकल जांच थी लेकिन 10 अक्टूबर, 2024 को उनके निधन की खबर मिली।