दुल्हन की तरह सजकर राखी सावंत ने मनाया आदिल से ब्रेकअप का जश्न, ढोल की थाप पर खूब किया भंगड़ा
Edited By suman prajapati, Updated: 20 Jun, 2023 02:10 PM
'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी पति आदिल खान दुर्रानी संग काफी समय से विवाद चल रहा था और उन्होंने इस मामले में आदिल को कोर्ट कचहरी तक घसीटा। अब फाइनली राखी का आदिल खान से तलाक हो रहा है और ऐसे...
बॉलीवुड तड़का टीम. 'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उनकी पति आदिल खान दुर्रानी संग काफी समय से विवाद चल रहा था और उन्होंने इस मामले में आदिल को कोर्ट कचहरी तक घसीटा। अब फाइनली राखी का आदिल खान से तलाक हो रहा है और ऐसे में वह नाच-नाच कर ब्रेकअप की खुशी मनाती नजर आई। राखी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
विरल भयानी ने राखी सावंत का ये वीडियो इंस्टग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में राखी लाल रंग का लहंगा पहने दुल्हन की तरह सजकर ढोल नगाड़ो पर खूब भंगड़ा करती नजर आ रही हैं और कहती हैं- "ये मेरा फाइनली ब्रेकअप हो रहा है, मेरा डिवोर्स हो रहा है और ये मेरी ब्रेकअप पार्टी है। लोग उदास होते हैं लेकिन मैं खुश हूं...चलो शुरु करो।"
इस दौरान राखी काफी खुश और एक्साइटड लग रही है। यूजर्स ड्रामा क्वीन के इस वीडियो पर खूब रिएक्ट कर रहे हैं।