'अमेजिंग अप्सरास' के सिर सजा 'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' की जीत का ताज, ट्रॉफी के साथ मिली एक कार और लाखों की प्राइज मनी

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2026 11:27 AM

amazing apsaras were crowned the winner of  india s got talent 11

इंडियाज गॉट टैलेंट 11' को इसका विनर मिल गया है। रविवार रात, 4 जनवरी को इसका ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें शो के विनर का नाम अनाउंस किया गया। कोलकाता के मशहूर डांसस ग्रुप 'अमेजिंग अप्सरास' ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों की प्राइज मनी भी हासिल की।

मुंबई. 'इंडियाज गॉट टैलेंट 11' को इसका विनर मिल गया है। रविवार रात, 4 जनवरी को इसका ग्रैंड फिनाले हुआ, जिसमें शो के विनर का नाम अनाउंस किया गया। कोलकाता के मशहूर डांसस ग्रुप 'अमेजिंग अप्सरास' ने शो की ट्रॉफी अपने नाम की और लाखों की प्राइज मनी भी हासिल की।

PunjabKesari

 

कोलकाता का वुमन डांस ट्रूप 'अमेजिंग अप्सरास' ने इंडियाज गॉट टैलेंट सीजन 11 का खिताब अपने नाम किया है। शो की चमचमाती ट्रॉफी के साथ 'अमेजिंग अप्सरास' ने एक कार और 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी जीती है। 

PunjabKesari
शो के पूरे सीजन में ​​अमेजिंग अप्सराओं न दमदार कहानी कहने की कला और अपने क्लासिकल और कंटेम्परेरी डांस स्टाइल के ब्लेंड से अपनी अलग पहचान बनाई। जहां अमेजिंग अप्सरास' शो की विनर रहीं, वहीं सिक्किम का म्यूजिक बैंड साउंड ऑफ सोल्स शो का रनरअप रहा। 

 


सीजन 11 में सात फाइनलिस्ट ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे। इनमें डांस ग्रुप, परफॉर्मिंग जोड़ी और स्टंट स्पेशलिस्ट शामिल थे। वी कंपनी, आकाश और अभिषेक नेपाल टाइगर्स, क्लासिक क्वीन्स, अमेजिंग अप्सरार, विक्की कृष और कैलीबॉयज के बीच ही ट्रॉफी का कॉम्पिटिशन हुआ। अंत अमेजिंग अप्सरास के सिर पर इंडियाज गॉट टैलेंट 11 का ताज सजा।  


बता दें, 'इंडियाज गॉट टैलेंट' का 11वां सीजन अक्टूबर 2025 में शुरू हुआ, जिसे नवजोत सिंह सिद्धू, सिंगर शान और मलाइका अरोरा ने जज किया।

   
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!