Edited By suman prajapati, Updated: 10 Oct, 2024 08:25 AM
पाकिस्तानी मशहूर एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने कुछ दिनों पहले ही दूसरी शादी रचाई है, जिसे लेकर वो खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में जवेरिया ने अपने दूल्हे संग कुछ वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें...
बॉलीवुड तड़का टीम. पाकिस्तानी मशहूर एक्ट्रेस जवेरिया अब्बासी ने कुछ दिनों पहले ही दूसरी शादी रचाई है, जिसे लेकर वो खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही में जवेरिया ने अपने दूल्हे संग कुछ वेडिंग फोटोज शेयर की हैं, जिनमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
दुल्हन जवेरिया अब्बासी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो लाल जोड़े में सजी-धजी बेहद सुंदर लग रही हैं और काफी खुश लग रही हैं। वहीं, उनके पति कुर्ते पजामा में नजर आ रहे हैं। दोनों एक दूजे संग कैमरा के लिए रोमांटिक और हैप्पी पोज दे रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने लिखा-"आप में वह सब कुछ है जिसकी मुझे हमेशा से तलाश रही।" फैंस एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, जवेरिया की पहली शादी कजिन शमून अब्बासी से 1997 में हुई थी, हालांकि 2010 में उनका तलाक हो गया था। तलाक के 14 साल बाद 51 की जवेरिया ने बिजनेसमैन के साथ में दूसरी बार शादी की है।