Edited By suman prajapati, Updated: 30 Aug, 2024 02:55 PM
नेहा धूपिया और अंगद बेदी बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं, जो हमेशा फैंस के बीच कपल गोल्स सेट करते नजर आते हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा जाता है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगती।...
बॉलीवुड तड़का टीम. नेहा धूपिया और अंगद बेदी बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल्स में से एक हैं, जो हमेशा फैंस के बीच कपल गोल्स सेट करते नजर आते हैं। दोनों को अक्सर एक दूसरे संग क्वालिटी टाइम स्पैंड करते देखा जाता है, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते देर नहीं लगती। अब हाल ही में नेहा अपने 44वें बर्थडे पर पति अंगद के साथ कोजी होती दिखीं। हालांकि, इस दौरान वह फैमिली संग भी एंजॉय करती नजर आई। ये तस्वीरें अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं।
अपने 44वें बर्थडे पर नेहा धुपिया मालदीव में पति और फैमिली संग वेकेशन एंजॉय करती नजर आ रही हैं।
शेयर की गई पहली तस्वीर में वह पति के साथ कोजी पोज देते हुए नजर आ रही हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस बेटी मेहर के साथ पूल में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं।
अगली कुछ तस्वीरों में वह अपने पेरेंट्स और बच्चों के साथ बीच साइड एंजॉय करती नजर आ रही हैं। वहीं, अन्य तस्वीरों में पति की बाहों में रोमांटिक पोज देकर फैंस का दिल जीत रही हैं।
इन तस्वीरों को शेयर कर नेहा ने कैप्शन ने लिखा, "क्योंकि बाकी चीजें अभी लिखी हुई नहीं हैं। इसे महसूस करो, जीयो, प्यार करो।"
इन फोटोज पर एक्ट्रेस के फैंस और करीबी खूब प्यार लुटाते हुए नजर आ रहे हैं।