Edited By suman prajapati, Updated: 08 Nov, 2024 09:15 PM
मनीषा कोइराला ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें इस साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था, जहां एक्ट्रेस ने अपने किरदार से लोगों का दिल खूब जीता था। अब वह 'हीरामंडी-2' में काम करने को लेकर खुश हैं और इस सीरीज को...
मुंबई. मनीषा कोइराला ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। उन्हें इस साल संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में देखा गया था, जहां एक्ट्रेस ने अपने किरदार से लोगों का दिल खूब जीता था। अब वह 'हीरामंडी-2' में काम करने को लेकर खुश हैं और इस सीरीज को अपने लिए बहुत ही खास मानती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने 'हीरामंडी-2' और अपने आगे के करियर को लेकर बात की।
मनीषा कोइराला ने इंटरव्यू में 'हीरामंडी-2' के बारे में कहा, 'यह मेरे लिए लाइफ टाइम का प्रोजेक्ट है। अभी मुझे नहीं पता है कि इस पर कब काम शुरू होगा। दरअसल, अभी तो संजय लीला भंसाली फिल्म 'लव एंड वॉर' में व्यस्त हैं, इसके बाद ही वह 'हीरामंडी-2' पर काम करेंगे।'
मनीषा ने आगे कहा, 'कैंसर से ठीक होने के बाद मैं अपने जीवन का आनंद ले रही हूं। मुझे खुशी है कि मुझे काम करने और बेहतरीन किरदार करने का मौका मिल रहा है। मुझे अच्छे निर्देशकों के साथ भी काम करने का मौका मिला है। अब मैं चाहती हूं कि अभिनय में नए आयाम तलाश करूं। मैं चुनौती स्वीकार करना चाहती हूं। साइड रोल करने के लिए मैं उत्सुक नहीं हूं।'
बता दें, मनीषा कोइराला ने पिछले दिनों 'दिल से' और 'बॉम्बे' जैसी अपनी पुरानी फिल्मों को लेकर इंटरव्यू में बात की थी। 'दिल से' के बारे में तो उन्होंने बताया कि इसमें शाहरुख का किरदार मरने वाला नहीं था, लेकिन बाद में फिल्म का अंत बदल दिया गया। वहीं 'बॉम्बे' में काम करने के लिए भी उन्हें मना किया गया था, लेकिन मनीषा ने अपने मन की सुनी और इस फिल्म में निर्देशक मणिरत्नम के साथ काम किया। आगे चलकर उनका फैसला सही साबित हुआ और 'बॉम्बे' फिल्म काफी हिट हुई थी।