Edited By Smita Sharma, Updated: 25 Dec, 2020 10:43 AM
आज यानि 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है। आम से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स भी इस खास दिन को खूब एंजाॅय कर रहे हैं। इस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। क्रिसमस को बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस...
मुंबई: आज यानि 25 दिसंबर को दुनियाभर में क्रिसमस का जश्न मनाया जा रहा है। आम से लेकर बाॅलीवुड स्टार्स भी इस खास दिन को खूब एंजाॅय कर रहे हैं। इस दिन को खास बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं। क्रिसमस को बॉलीवुड सेलेब्स ने खास अंदाज में सेलिब्रेट किया। इस मौके पर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर की हैं।
हर साल की तरह सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने भी फैमिली और फ्रेंड्स के लिए क्रिसमस पार्टी होस्ट की।पार्टी करिश्मा कपूर अपनी बेटी समायरा कपूर के साथ पहुंचीं तो वहीं कुणाल खेमू अपनी पत्नी सोहा अली खान के साथ यहां पहुंचे।
करीना ने इंस्टाग्राम पर डिनर टेबल पर बैठे हुए क्रिसमस की तस्वीर शेयर की। इसके अलावा सोहा ने भी पार्टी की तस्वीरें शेयर की है।
तस्वीरों में सोहा इब्राहिम अली खान के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। पार्टी की तस्वीरें सोशल साइट पर काफी वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो करीना ने हाल ही में फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग खत्म की है। फिल्म में उनके साथ आमिर खान हैं। इसके अलावा करीना करन जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी।