Edited By Smita Sharma, Updated: 12 Mar, 2025 02:12 PM

सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नाम लंबे समय से फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू संग जुड़ रहा था। दोनों के इश्क की चर्चा इंडस्ट्री के हर गलियारे में थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि इनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई है। इनका ब्रेकअप हो गया...
मुंबई: सोशल मीडिया सेंसेशन और एक्ट्रेस जन्नत जुबैर का नाम लंबे समय से फैजल शेख उर्फ मिस्टर फैजू संग जुड़ रहा था। दोनों के इश्क की चर्चा इंडस्ट्री के हर गलियारे में थे लेकिन ऐसा लग रहा है कि इनके रिश्ते को किसी की बुरी नजर लग गई है।
इनका ब्रेकअप हो गया है।ऐसा हम नहीं कह रहे है बल्कि दावा किया जा रहा है। दरअसल, जन्नत ने फैजू को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है।
जन्नत जुबैर ने कुछ घंटे पहले इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया है। इसमें उन्होंने क्रिप्टिक कैप्शन लिखा है, 'जो है उसे स्वीकार करो, जो था उसे जाने दो और जो होगा उस पर विश्वास रखो।'

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Jannat Zubair और Mr Faisu कई साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी खुलकर अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया। मिस्टर फैजू इन दिनों 'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' शो में नजर आ रहे हैं, जहां फराह ने उनसे मजाक में कहा था कि वो इसी साल उनकी शादी कराएंगी और जन्नत की सैर कराएंगी। ये सुनकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं था कि अब उन दोनों के रिश्ते को नाम मिलने जा रहा है लेकिन अब सबकुछ खत्म हो गया है!