Edited By Smita Sharma, Updated: 23 Aug, 2022 01:58 PM
हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक फेमस हसीना है। हिना ने अपने पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बहू का किरदार निभा खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक्टिंग ही नहीं हिना अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। वह अपने फैशन सेंस से प्रशंसकों को...
मुंबई: हिना खान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की एक फेमस हसीना है। हिना ने अपने पहले शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बहू का किरदार निभा खूब सुर्खियां बटोरी थी। एक्टिंग ही नहीं हिना अपने फैशन के लिए भी जानी जाती हैं। वह अपने फैशन सेंस से प्रशंसकों को प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होती हैं। हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन फैंस के साथ वह अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
हाल ही में हिना ने अपनी मां के नाम पोस्ट लिखा जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल, 23 अगस्त को हिना की मां रुख्साना का बर्थडे है। इस मौके पर हिना ने मां के नाम एक प्यारा सा पोस्ट लिखा।
हिना ने इंस्टा स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की हैं। इस तस्वीर में हिना मां की मां झील किनारे नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीर में हिना तो नहीं दिख रही पर उनका हाथ दिख रहा है। वह अपनी मां का हाथ थामें हैं।
इसके साथ उन्होंने लिखा-"दो जहान कम है मेरी मां के आने...क्या लिखूं मैं मेरी मां के आने...जैसे हाथ पकड़ चलना सिखया था मुझे... वैसे ही हाथ थाम चलूंगी मैं तेरे आगे..हमेशा के लिए...जन्मदिन मुबारक हो.." रुख्साना असलम खान... वह इसे ऐसे ही पसंद करती हैं। फैंस हिना के इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो हिना खान जल्द ही Adeeb Rais की सीरिज सेवन वन में नजर आएंगी। इसमें वह दमदार पुलिस ऑफिसर राधिका श्राॅफ का किरदार निभाएंगी।