हिजाब विवादः BJP नेता ने शेयर की स्वरा भास्कर की शॉर्ट ड्रेस में तस्वीर तो जवाब देते हुए एक्ट्रेस बोलीं- 'मैं पटाखा लग रही हूं न, थैंक यू'

Edited By suman prajapati, Updated: 17 Feb, 2022 09:23 AM

hijab row bjp leader shares swara photo in short dress actress said thank you

हिजाब विवाद लगातार देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। नेताओं के साथ-साथ अब तक कई अभिनेता भी इस पर अपनी राय रख चकुे हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस विवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा था, ''महाभारत में द्रोपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे और सभा में...

बॉलीवुड तड़का टीम.  हिजाब विवाद लगातार देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। नेताओं के साथ-साथ अब तक कई अभिनेता भी इस पर अपनी राय रख चकुे हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने इस विवाद पर ट्वीट करते हुए लिखा था, 'महाभारत में द्रोपदी के जबरन कपड़े उतारे गए थे और सभा में बैठे जिम्मेदार, शक्तिशाली, कानून बनाने वाले देखते रहे… ऐसे ही आज याद आया।' अब उनके इस ट्वीट पर पश्चिम बंगाल में BJP महिला मोर्चा की वाइस प्रेसिडेंट केया घोष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 

केया घोष ने अपने ट्विटर पर स्वरा भास्कर की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'ये मेरी दोस्त स्वरा हैं, जो हिजाब की वकालत कर रही हैं।'

 

वहीं, स्वरा भी कहां चुप बैठने वालों में से हैं। उन्होंने इसका जवाब देते हुए लिखा, 'हां जी ये मैं ही हूं, पटाखा लग रही हूं न, थैंक यू। मेरी ये फोटो शेयर करने और दुनिया को बताने के लिए कि मैं कितनी सुंदर हूं, उसके लिए शुक्रिया। मैं महिलाओं को उनके पसंद के कपड़े पहनने की वकालत करती हूं। आपको तो पता ही होगी 'पसंद'। कोई नहीं आप रहने दो आप करो दूसरों की बेज्जती, उसमें भी फेल।'

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!