Edited By Mehak, Updated: 17 Mar, 2025 11:29 AM

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार ओरहन अवात्रमणि, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा सात अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर के...
बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार ओरहन अवात्रमणि, जिन्हें ओरी के नाम से जाना जाता है, के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसके अलावा सात अन्य लोगों के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि इन सभी ने कटरा में स्थित माता वैष्णो देवी के मंदिर के नजदीक एक होटल में शराब का सेवन किया।
इस मामले में एक रूसी नागरिक, अनास्तासिला अर्मासकिना भी शामिल हैं, जो ओरी और उनके दोस्तों के साथ कटरा आई थीं। कटरा पुलिस स्टेशन में इस मामले को लेकर FIR दर्ज की गई है। जिनके खिलाफ आरोप लगाए गए हैं, उनमें ओरी के अलावा दर्शन सिंह, पार्थ रैना, रितिक सिंह, राशी दत्ता, रक्षिता भोगल, शगुन कोहली और अनास्तासिला अर्मासकिना शामिल हैं। इन सभी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है। आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 223 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शराब सेवन पर हुई सख्त कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि आरोपियों को कटरा के एक होटल के कोटेज सूट क्षेत्र में शराब पीते हुए पकड़ा गया, जबकि इस इलाके में शराब और मांसाहारी भोजन पर सख्त प्रतिबंध हैं। मामले की शिकायत मिलने के बाद SSP रेसी परमवीर सिंह ने तत्काल सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थलों की पवित्रता को भंग करने वाली किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
धार्मिक स्थलों की पवित्रता की रक्षा
SSP रेसी ने इस मुद्दे पर कहा, 'कटरा में स्थित सभी धार्मिक स्थल बहुत सम्मानजनक स्थान हैं और यहां किसी भी प्रकार की अव्यवस्था को स्वीकार नहीं किया जाएगा।' पुलिस ने इस घटना की जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई है, जिसमें SP कटरा, Deputy SP कटरा और SHO कटरा शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा, जिसमें उन्हें जांच में शामिल होने का निर्देश दिया जाएगा। SSP ने यह भी कहा, 'हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि धार्मिक स्थलों पर किसी भी प्रकार की असंवैधानिक गतिविधि से निपटा जाए और दोषियों को कड़ी सजा मिले।' उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में ऐसी घटना न हो।
अब तक, ओरी और उनके दोस्तों ने इस मामले पर कोई बयान नहीं दिया है, लेकिन पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।