दिलजीत दोसांझ ने नकली टिकटों की बिक्री को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले-माफी मांगता हूं, पर मेरी टीम जिम्मेदार नहीं

Edited By suman prajapati, Updated: 05 Nov, 2024 12:43 PM

diljit dosanjh broke his silence on the sale of fake tickets

एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर खूब चर्चा में हैं। वो 26 अक्टूबर से इंडिया में टूर कर रहे हैं। पहला लाइव कॉन्सर्ट उनका दिल्ली में था, जो दो दिन तक चला। इसके बाद उनका जयपुर में कॉन्सर्ट हुआ, जहां लाखों फैंस की भीड़...

बॉलीवुड तड़का टीम. एक्ट्रेस दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने दिल-लुमिनाती टूर को लेकर खूब चर्चा में हैं। वो 26 अक्टूबर से इंडिया में टूर कर रहे हैं। पहला लाइव कॉन्सर्ट उनका दिल्ली में था, जो दो दिन तक चला। इसके बाद उनका जयपुर में कॉन्सर्ट हुआ, जहां लाखों फैंस की भीड़ उमड़ी। इसी बीच दिलजीत ने अपने उन फैंस से माफी मांगी है, जिनके साथ कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुक करते समय धोखाधड़ी हुई थी। 


3 नवंबर को जयपुर में हुए 'दिल-लुमिनाती' टूर के दौरान दिलजीत ने इस मुद्दे पर बात की और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वो और उनकी टीम इस घोटाले के जिम्मेदार नहीं हैं। साथ ही फैंस से ऑनलाइन टिकट बुक करते समय सतर्क रहने की भी गुजारिश की। सिंगर ने कहा, 'अगर किसी को टिकट घोटाले से नुकसान हुआ है तो मैं माफी मांगता हूं। हम इसके लिए जिम्मेदार नहीं हैं। अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।' 

 

उन्होंने कहा कि उनके कॉन्सर्ट के टिकट जल्दी बिक गए और यहां तक कि वे भी रिएक्शन देखकर हैरान थे। 

मालूम हो कि जयपुर कॉन्सर्ट से पहले राजस्थान पुलिस ने नकली टिकटों की बिक्री के संबंध में चेतावनी जारी की थी।

बता दें कि दिलजीत ने 26 अक्टूबर को दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परफॉर्म किया था। यहीं से उन्होंने दिल-लुमिनाती इंडिया टूर की शुरुआत की थी। इसी दौरान ये खबर सामने आई कि टिकटों को लेकर धोखाधड़ी हुई और बहुत सारे फर्जी टिकट बेचे गए हैं। टिकटों की हेराफेरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की थी। ED ने 'कोल्डप्ले' और दिलजीत दोसांझ की 'दिल-लुमिनाती' कॉन्‍सर्ट के टिकटों की अवैध बिक्री मामले में पांच राज्यों - दिल्ली, मुंबई, जयपुर, चंडीगढ़ और बेंगलुरु में बड़े पैमाने पर छापेमारी की थी।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!