Edited By suman prajapati, Updated: 14 May, 2023 11:21 AM
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का राजनीति से बड़ा नाता जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग ड्रीमी सगाई की, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का राजनीति से बड़ा नाता जुड़ गया है। एक्ट्रेस ने 13 मई को आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग ड्रीमी सगाई की, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री से लेकर राजनीति जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुईं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान तक कपल का इंगेजमेंट फंक्शन अटैंड करने पहुंचे और तस्वीरें शेयर कर दोनों को बधाइयां दे रहे हैं।
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने इंस्टाग्राम पर परिणीति और राघव की सगाई की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा-'ज़िंदगी के इस नए सफ़र की शुरुआत पर आप दोनों को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। ईश्वर आप दोनों को हमेशा खुश रखें। भगवान की बनाई आपकी ये ख़ूबसूरत जोड़ी सदा बनी रहे।'
इन तस्वीरों में दिल्ली के सीएम राघव और परिणीति संग पोज देते नजर आ रहे हैं।
वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान भी लवबर्ड की सगाई एंजॉय करते नजर आए और अन्य लीडर्स संग पोज देते दिखे।
दिल्ली और पंजाब के सीएम के अलावा कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे और अन्य कई नेता दोनों की सगाई पार्टी में शामिल हुए।
बता दें, परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा का इंगेजमेंट दिल्ली के कपूरथला हाउस में हुई। सगाई में कपल एक दूसरे संग ट्विनिंग करता बेहद प्यारा लगा और एक दूसरे संग दोनों ने रोमांटिक पोज भी दिए।