घर पहुंचते ही मां गौरी और पापा शाहरुख से  लिपटकर रो पड़े आर्यन, बहन सुहाना से वीडियो कॉल पर की बात

Edited By Smita Sharma, Updated: 31 Oct, 2021 01:56 PM

aryan khan in tears after family reunion suhana video calls to her brother

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जले से रिहा हुए। आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए शाहरुख खान को हफ्तों तक मेहनत करनी पड़ी। आखिरकार 28 दिन बाद उनका लाडला घर वापिस आ गया। लाडले के स्वागत में शाहरुख और गौरी ने...

मुंबई: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ड्रग मामले में 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जले से रिहा हुए। आर्यन खान को जेल से बाहर निकालने के लिए शाहरुख खान को हफ्तों तक मेहनत करनी पड़ी। आखिरकार 28 दिन बाद उनका लाडला घर वापिस आ गया। लाडले के स्वागत में शाहरुख और गौरी ने अपने बंगले मन्नत को लाइट से सजा दिया। वहीं फैंस ने भी आर्यन का ढोल नगाड़ों के साथ वेलकम किया।

PunjabKesari

28 दिन बाद अब आर्यन खान घर पर अपने परिवार के साथ हैं। आर्यन खान की घर वापसी के बाद हर कोई जानना चाहता है कि मन्नत के अंदर का माहौल कैसा है? इसी बीच खबर सामने आई है कि जब से आर्यन खान घर पर आए हैं, तब से ही पूर् खान परिवार के चेहरों पर मुस्कान है। एक रिपोर्ट के मुताबिक घर के अंदर मौजूद एक सूत्र ने हमें बताया है कि जब आर्यन खान घर पर लौटकर आए तो अपनी मां गौरी खान और पिता शाहरुख खान के गले लगकर रो पड़े।

PunjabKesari

काफी लंबे समय के लिए आर्यन खान, शाहरुख खान और गौरी खान के आंसू नहीं रुके। अबराम अपने बड़े भाई को देख बहुत खुश थे लेकिन उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि सभी क्यों रो रहे हैं? अबराम को किसी ने आर्यन की गिरफ्तारी के बारे में नहीं बताया था ताकि उन पर नकारात्मक असर ना पड़े। 

PunjabKesari

वहीं विदेश में पढ़ाई कर रही सुहाना ने अपने भाई और परिवार के साथ वीडियो कॉल के जरिए बात की। सुहाना बहुत ही जल्द भारत लौट आएंगी और अपने भाई के साथ वक्त बिताएंगी।

PunjabKesari

कहा जा रहा है कि पहले ही मुंबई छुट्टियों पर आने वाली थीं मगर आर्यन खान के जेल में होने के कारण शाहरुख खान की फैमिली ने उन्हें आर्यन की रिहाई तक न्यू यॉर्क में ही रुकने की सलाह दी थी। अब आर्यन के बाहर आने के बाद सुहाना नवंबर के पहले हफ्ते में मुंबई वापस आ सकती हैं। सुहाना खान अभी अमेरिका के न्यू यॉर्क में फिल्म स्टडीज की पढ़ाई कर रही हैं।

PunjabKesari

गौरतबल है कि आर्यन की जमानत की शर्तों में उनके किसी भी अन्य आरोपी या मीडिया से बात करने की मनाही है। ऐसे में माना जा रहा है मीडिया की भीड़ को देखते हुए आर्यन खान कुछ दिनों तक घर के भीतर ही रहेंगे। वैसे आर्यन को हर शुक्रवार को एनसीबी के मुंबई ऑफिस में हाजिरी भी लगानी होगी।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!