Edited By Smita Sharma, Updated: 05 Nov, 2024 04:31 PM
बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं बेटे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले अमिताभ बच्चन बप्पा के दरबार पहुंचे। अमिताभ बच्चन गुपचुप सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर के दर्शन करने के...
शांति और प्रेम बना रहे...छुपते-छिपाते बप्पा की शरण पहुंचे अमिताभ बच्चन, बाबुलनाथ मंदिर में भी हुए नतमस्तक
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' का शानदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। वहीं बेटे की फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने से पहले अमिताभ बच्चन बप्पा के दरबार पहुंचे। अमिताभ बच्चन गुपचुप सिद्धिविनायक और बाबुलनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुंचे।
इसकी जानकारी खुद बिग बी ने अपने ब्लाॅग में दी। उन्होंने अपने ब्लॉग पर लिखा, 'धार्मिक दिव्यता, प्रार्थना और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद पाने से भरा दिन... सिद्धिविनायक के मंदिरों के दर्शन... बाबुलनाथ और उसके बाद अपनेपन की असीम भावना... विश्वास... हमेशा शांति और प्रेम बना रहे।'
गौरतलब है कि 'सिद्धिविनायक मंदिर' का निर्माण मूल रूप से लक्ष्मण विथु और देउबाई पाटिल ने नवंबर 1801 में करवाया था। यह मंदिर गणेश को समर्पित है। इसमें सिद्धि विनायक के मंदिर के साथ एक छोटा मंडप है। वहीं भगवान शिव को समर्पित बाबुलनाथ मंदिर महाराष्ट्र के गिरगांव चौपाटी इलाके के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है। श्रद्धालु मंदिर तक चढ़ते हैं और शिवलिंग के दर्शन करते हैं और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
काम की बात करें तो अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC 16 को होस्ट कर रहे हैं। हाल ही में बिग बी 'कल्कि 2898 एडी' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने अश्वत्थामा की भूमिका निभाई है। इसके बाद वह रजनीकांत की 'वेट्टैयान' में दिखाई दिए जो उनकी तमिल फिल्मों में डेब्यू होगी।