Edited By suman prajapati, Updated: 14 Jan, 2025 11:40 AM
एक्टर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। संध्या थिएटर में हुए भगदड़ हादसे के कारण उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर अब अल्लू की की...
मुंबई. एक्टर अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान मची भगदड़ के मामले में लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। संध्या थिएटर में हुए भगदड़ हादसे के कारण उन्हें पुलिस स्टेशन और कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं। वहीं, इस पूरे घटनाक्रम पर अब अल्लू की की चचेरी बहन और एक्ट्रेस निहारिका कोनिडेला ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
निहारिका कोनिडेला इन दिनों अपनी नई फिल्म 'मद्रास करण' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के जरिए वह लंबे समय बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रही हैं। इसी बीच उनसे एक इंटरव्यू में पूछा गया कि पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के कारण हुई महिला की मौत पर उनका क्या कहना है। इस सवाल का जवाब देते हुए निहारिका ने कहा, "कोई भी इंसान नहीं चाहता कि किसी के साथ बुरा हो, लेकिन भगदड़ के कारण जो हुआ, वह बहुत बड़ा था। हालांकि, किसी की जान का जाना हर चीज से बड़ी बात है। हम सभी हर दिन एक और दिन जीने की कोशिश करते हैं, लेकिन अब भी मुझे यही सोच कर दुख हो रहा है कि एक इंसान की जान चली गई।"
बता दें, पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ के कारण 35 वर्षीय रेवती नामक महिला की मौत हो गई थी और इसी मामले में बाद में अल्लू अर्जुन का नाम आरोपियों में शामिल किया गया था और उन्हें पुलिस के सवालों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भगदड़ में महिला का 8 वर्षीय बेटा घायल हो गया था, जिसका इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है।