Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2022 05:35 PM
दुखों भरी जिंदगी के बीच मुस्कुराकर कैसे जिया जाता है, ये कोई टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल से सीखे। हाल ही में छवि ने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवाई। इस गंभीर बीमारी से निपट रही छवि खुद को कई तरीकों से पॉजिटिव रख रही है। दर्द में भी उनके चेहरे की मुस्कान...
बॉलीवुड तड़का टीम. दुखों भरी जिंदगी के बीच मुस्कुराकर कैसे जिया जाता है, ये कोई टीवी एक्ट्रेस छवि मित्तल से सीखे। हाल ही में छवि ने ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवाई। इस गंभीर बीमारी से निपट रही छवि खुद को कई तरीकों से पॉजिटिव रख रही है। दर्द में भी उनके चेहरे की मुस्कान कायम है। एक्ट्रेस की ये जिंदादिली लोगों के लिए एक प्रेरणा बन रही है। इसी बीच अब छवि ने हॉस्पिटल के सैलून में हेयरवॉश करवाया, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि छवि हॉस्पिटल के सैलून में पैंपर सैशल एंजॉय करती नजर आ रही हैं और इसके बाद वह अपने खूबसूरत बाल भी फ्लॉन्ट करती दिखती हैं।
इस वीडियो को शेयर कर छवि ने कैप्शन में लिखा- कुछ बड़ी चीजें आपको छोटी-छोटी चीजों में खुशी का एहसास कराती हैं। मुझे अपने ऊपर गर्व हो रहा है कि मैं लिफ्ट से नीचे सैलून में गई और अपने बालों को वॉश और ड्राई कराने के लिए वहां बैठी। बड़ी अचीवमेंट है।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- मैंने आज सबसे दर्दभरा और सबसे स्लो लेकिन सबसे रिफ्रेशिंग शॉवर लिया है। आप सबकी दुआओं के लिए शुक्रिया।
बता दें, छवि मित्तल ने कुछ दिनों पहले ही ब्रेस्ट कैंसर सर्जरी करवाई है, जिसके बाद से वह लगातार अस्पताल से अपनी वीडियो शेयर कर रही हैं।